निर्णय. कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई पद सृजन कमेटी की बैठक
Advertisement
कॉलेजों में बंद होंगे शिक्षकविहीन विभाग
निर्णय. कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई पद सृजन कमेटी की बैठक जमशेदपुर / चाईबासा : जिस विषय में शिक्षक नहीं है, संबंधित कॉलेज में उस विषय (विभाग) की पढ़ाई बंद कर उसे अन्य कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जायेगा. विभाग को शिफ्ट करने के साथ ही कॉलेज से उस विषय के विद्यार्थियों को भी वहां शिफ्ट […]
जमशेदपुर / चाईबासा : जिस विषय में शिक्षक नहीं है, संबंधित कॉलेज में उस विषय (विभाग) की पढ़ाई बंद कर उसे अन्य कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जायेगा. विभाग को शिफ्ट करने के साथ ही कॉलेज से उस विषय के विद्यार्थियों को भी वहां शिफ्ट किया जायेगा, जहां उस विषय के शिक्षक हैं. यह बात कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कही. वे बुधवार को विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित पद सृजन कमेटी की बैठक कर रहे थे. बैठक में पद सृजन व शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन) पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कॉलेजों से विषयवार विद्यार्थियों की संख्या मांगी गयी.
विद्यार्थियों के आधार पर कॉलेजों में शिक्षक का पद निर्धारित किया जायेगा. बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डेविड डेनियल तिर्की, प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, कुलसचिव डॉ एससी दास, एफए मधुसूदन, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ उषा शुक्ल, को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ एसएस रजी, टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तुरी बोयपाई, मॉडल कॉलेज खरसावां की डॉ स्पार्कलीन देई समेत विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित थे.
नये कोर्स शुरू करने पर विचार:
बैठक में नये कोर्स खोलने व वैसे विषय जिसमें छात्रों की संख्या अधिक है, छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों के पद निर्धारित करने पर विचार किया गया. इसके साथ ही ग्रेजुएट कॉलेज में संगीत, सभी कॉलेजों में सोशियोलॉजी समेत अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू करने पर विचार किया गया. कहा गया कि वैसे नये कोर्स आरंभ किये जायें, तो छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध हों.
सूची तैयार: कॉलेजों में छात्र संख्या व पदस्थापित शिक्षकों की संख्या को ध्यान में रहते हुए विश्वविद्यालय में सूची तैयार की गयी है. ताकि जिस कॉलेज में, जिस विभाग में शिक्षक नहीं हैं, वहां से हटा कर उसे अन्य कॉलेज में मर्ज किया जा सके. इसके साथ ही नये कोर्स आरंभ करने को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement