लिटिल पर्ल स्कूल का वार्षिकोत्सव, पुरस्कृत
Advertisement
हॉपिंग रेस में लक्ष्मी माझी, बैलून रेस में तनय प्रथम
लिटिल पर्ल स्कूल का वार्षिकोत्सव, पुरस्कृत चक्रधरपुर : दपूरे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा संचालित लिटिल पर्ल स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. श्रीमती प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम गतिविधियों में सर्वो की भागीदारी […]
चक्रधरपुर : दपूरे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) द्वारा संचालित लिटिल पर्ल स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. श्रीमती प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम गतिविधियों में सर्वो की भागीदारी है. खेल भी बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि आयोजित वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने खूब मौज-सस्ती की, जो इनके लिए जरूरी भी है.
मौके पर के धनलक्ष्मी, माधुरी महापात्र, रुपा प्रधान, चितरंगना प्रधान, पूनम दास, पूनम कुमारी, ओलेगा बोस, गायत्री व निलिमा व अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. ये बच्चे हुए पुरस्कृत. बच्चों की हॉपिंग रेस में लक्ष्मी माझी, पीयूष मुखी व संगीता तिर्की, बैलून रेस में तनय पान, अंसुमन सोरेन व शुभम सोनकर, किताब रेस में मोनिका हो, उमर इमाम व यश राज, कॉपी दौड़ में एमपी अतर, सामू माझी व अनिभा शर्मा, गिनती दौड़ में प्रीति गोप,
अंकुश सोय व ऋषिका उरांव, गेटिंग रेडी फॉर स्कूल दौड़ में गरिमा कुमारी, सालो कुमारी, शाकीब, टोकरी दौड़ में आदित्य साहू, मोहम्मद अहमद, शायबा निशाद, गेंद दौड़ में सिद्धार्थ प्रधान, नवाज हुसैन, अखिलेश व कुर्सी दौड़ में दिपिका मुखी, सिया पात्रो व शिवम कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इन सभी विजेता प्रतिभागियों को सर्वो अध्यक्षा श्रीमती प्रसाद द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement