मनोहरपुर : जराइकेला थानांतर्गत सागजुड़ी गांव में 9 दिसंबर की रात सुमित्रा दास (30)की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार की रात गांव के ही थॉमस गुड़िया (48 )को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार थॉमस कई दिनों से सुमित्रा के साथ जबरदस्ती करना चाह रहा था. जिसका सुमित्रा विरोध करती थी.इसी बात […]
मनोहरपुर : जराइकेला थानांतर्गत सागजुड़ी गांव में 9 दिसंबर की रात सुमित्रा दास (30)की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार की रात गांव के ही थॉमस गुड़िया (48 )को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार थॉमस कई दिनों से सुमित्रा के साथ जबरदस्ती करना चाह रहा था. जिसका सुमित्रा विरोध करती थी.इसी बात पर नाराज होकर थॉमस ने 9 दिसंबर की रात सुमित्रा के घर पर पहुंचा.
जब सुमित्रा ने दरवाजा खोला तो थॉमस उसे बहलाकर घर से कुछ दूर ले गया. जहां पर पहले उसने उसकी गला दबा दी और फिर एक पेड़ के तने पर सुमित्रा के सिर को पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार सुमित्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा.
बंदगांव : मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार. कराईकेला पुलिस ने सोमवार देर शाम को मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इचाहातु गांव निवासी पांडु बोदरा व मुंडा बोदरा ने टेंटईपोदा गांव के निवासी दुबराज के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद दुबराज ने पांडु बोदरा एवं मुंडा बोदरा के खिलाफ कराईकेला थाना में मामला दर्ज करवाया था.