17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुंगटा माइंस में धूमधाम से मना 54वां खान सुरक्षा सप्ताह

गुवा : घाटकुरी आयरन माइंस रुंगटा लिमिटेड में 54वां खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न माइंसों से आये निरीक्षण दलों में शामिल के भट्टाचार्या, गौरव कुमार शुक्ला ( टीआरबी आयरन माइंस, जिंदल), चिंतामणी बेहरा, ज्ञान प्रकाश महापात्रा, प्रमोद कुमार (काटामाटी आयरन माइंस, टाटा स्टील) ने खदान व विभिन्न विभागीय कार्य प्रणाली का निरीक्षण […]

गुवा : घाटकुरी आयरन माइंस रुंगटा लिमिटेड में 54वां खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न माइंसों से आये निरीक्षण दलों में शामिल के भट्टाचार्या, गौरव कुमार शुक्ला ( टीआरबी आयरन माइंस, जिंदल), चिंतामणी बेहरा, ज्ञान प्रकाश महापात्रा, प्रमोद कुमार (काटामाटी आयरन माइंस, टाटा स्टील) ने खदान व विभिन्न विभागीय कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया. कार्यक्रम की शुरुआत में रुंगटा माइंस लिमिटेड के खान प्रबंधक सुभाषचंद्र प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया.

श्री प्रधान ने कहा कि दुर्घटना कभी भी घट सकती है.

इससे बचाव के तरीका, सुरक्षा मानकों का पालन कर दुर्घटना होने से बचाया जा सकता है. रुंगटा माइंस लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक डीएन परिदा ने कहा कि जागरुकता के कारण खदान में शून्य दुर्घटना रही. टीआरबी आयरन जिंदल माइंस के के भट्टाचार्या ने कहा सुरक्षा का ध्यान देना जरूरी है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा पर कार्यक्रम किया.
चित्र प्रदर्शनी, पोस्टर व नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में दशमा चाम्पिया, कृष्णा सामंत, चंदन दास, नेहा कुमारी, रूपम पटनायक, निलंजन चटर्जी, मधुस्मिता महान्ता, पृथा चटर्जी, यशमीन परवीन, अजुमान खातून, आरती तिरिया, अतुल कुमार सिंह तथा स्लोगन प्रतियोगता में मेघा पांडेय, स्वाति, आयुष अर्पित, संध्या पटनायक,
श्रीयांषु ज्ञान ज्योति अंजना सिंह, थर्मोकोल मॉडल प्रतियोगिता में देव कुमार, सचिन ठाकुर, मोहम्मद राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. दीर्घकालीन दुर्घटना रहित कार्य के लिए राजू कुमार ठाकुर, प्रज्ज्वलित हेम्ब्रम, शिवाशंकर महान्तो, हरीश दास, वकील कुमार, बिरसा चाम्पिया को पुरस्कृत किया गया. रुंगटा माइंस लिमिटेड के उच्चाधिकारियों में हीरक मजूमदार (वाइस प्रेसिडेंट), श्री रामू अग्रवाल (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मानव संशाधन), एसएस मिश्रा (वरिष्ठ महाप्रबंधक, ओ़एंड एम़), श्री सुजोय बॉस (महाप्रबंधक, एक्सपलोरेशन) व एलएन राउत ( सहायक महाप्रबंधक, एचआर व सीएसआर) कार्यक्रम में
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें