मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मेटों के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनइपी के निदेशक संदीप बख्शी ने मेटों को डोभा निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि डोभा निर्माण कार्य सिर्फ मजदूरों द्वारा ही किया जाना है.
Advertisement
मशीन से खुदाई होने पर मेट न करें हस्ताक्षर : बख्शी
मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मेटों के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनइपी के निदेशक संदीप बख्शी ने मेटों को डोभा निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि डोभा निर्माण कार्य सिर्फ मजदूरों द्वारा ही किया जाना है. निर्माण कार्य […]
निर्माण कार्य में अगर जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जाता है,तो मेट मास्टर रूल में हस्ताक्षर ना करें. मौके पर मेट समेत बीपीओ व कनिय अभियंताओं से भी कई प्रश्न पूछे गये. कार्यशाला में सामान्य मिट्टी के लिये अलग तथा कड़ी मिट्टी के लिये अलग चौका कटाई की व्यवस्था की जानकारी दी गयी. इससे पूर्व आनंदपुर में आयोजित सभा में भी नये मजदूरों को जोड़ने,जॉब कार्ड बनवाने,डोभा निर्माण की खुदाई, शेड, कार्यस्थल पर शिलापट्ट, मेडिकल किट,
पानी एवं आया की सुविधा सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार,अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू,कनिय अभियंता पार्थ सत्पथी,मुखिया अनिमा एक्का,अभिराम गुड़ीया,विकरानी कुजूर समेत तन्मय सरकार,मानकी केराई.जमादार पूर्ती,प्रसाद गोप,अमरनाथ नायक,फ्रांसिस तिर्की आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement