चक्रधरपुर : पदमपुर में नि:शुल्क तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
Advertisement
बीएसी गोइलकेरा व इस्माइल क्लब इंदकाटा चैंपियन
चक्रधरपुर : पदमपुर में नि:शुल्क तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न चक्रधरपुर : पदमपुर पंचायत के बेलगोट मैदान में आयोजित नि:शुल्क तीन दिवसीय महिला-पुरुप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुखराम उरांव, जिप सदस्य भूमिका मुंडा, […]
चक्रधरपुर : पदमपुर पंचायत के बेलगोट मैदान में आयोजित नि:शुल्क तीन दिवसीय महिला-पुरुप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुखराम उरांव, जिप सदस्य भूमिका मुंडा, पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा, मुखिया मेंजो हेंब्रम, ललीत मोहन गिलुवा उपस्थित थे. समापन समारोह के फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जिसके बाद पुरूष वर्ग में इस्माईल क्लब व यंग आदिवासी वॉयज क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया.
जिसमें इस्माइल क्लब इंदकाटा विजेता, यंग आदिवासी ब्वॉयज क्लब लाउजोड़ा उपविजेता बनाा. पुरुष वर्ग में स्टार क्लब बांदोडीह तृतीय, दास स्पोंटिंग क्लब सोनुवा चतुर्थ, आदिवासी ब्वॉयज क्लब राजनगर पांचवे, उभरता हुआ सितार क्लब छठे, जगन्नाथ गोप फुटबॉल क्लब महुलपानी सातवें, बोदरा स्पोर्टिंग क्लब उलीडीह आठवे स्थाना पर रहा. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 16 व महिला वर्ग में 18 टीम शामिल हुए थे.महिला टीम में बीएसी गोइलकेरा विजेता, गोईलकेरा संजन टीम उपविजेता, जेपीसी जारकी तृतीय स्थान पर रही. महिला वर्ग के विजेता टीम को पांच हजार, उपविजेता टीम को तीन हजार व तृतीय स्थान में आनेवाले टीम को दो हजार रूपये नगद एवं पुरूष वर्ग में विजेता टीम को 20 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया गया.
मनोहरपुर से गुवा तक बिछायी जाये नयी रेल लाइन, एलेप्पी का सोनुवा में हो ठहराव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement