17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त को डायन बताकर पिटाई, दो ओझा गिरफ्तार

झींकपानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है रघुनाथपुर, सिंहपोखरिया व टुंगलुई गांव के ओझा पर मामला दर्ज चाईबासा : मानसिक रूप से बीमार युवती की हरकतों को डायन बताकर ग्रामसभा में चाबुक से पिटाई करने वाले दो ओझा को झींकपानी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इनमें रघुनाथपुर गांव के ओझा […]

झींकपानी पुलिस मामले की जांच में जुटी है
रघुनाथपुर, सिंहपोखरिया व टुंगलुई गांव के ओझा पर मामला दर्ज
चाईबासा : मानसिक रूप से बीमार युवती की हरकतों को डायन बताकर ग्रामसभा में चाबुक से पिटाई करने वाले दो ओझा को झींकपानी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इनमें रघुनाथपुर गांव के ओझा तुराम पाड़ेया व सिकुर सवैयां शामिल है. इस मामले में युवती की मां आशा सवैयां ने झींकपानी थाने में गांव के नौ लोगों (मानकी शिवशंकर सवैंया, ओझा सागर गोप, सुकरा सवैयां, फरतीस सवैयां, दुमा गोप, टुंगलुई के डाकुवा समेत अन्य) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के अनुसार उनकी बेटी चारीबा सवैंया (32) दो-तीन माह से मानसिक रूप से बीमार है. छह दिसंबर की सुबह छह बजे वह अपने कमर में झाडू बांध ली. इसी हालत में पड़ोसी ओझा सिकुर सवैंया व सुरसिंह सवैंया के घर पहुंच गयी. दोनों से बोली तुमलोग हमपर डायन का आरोप लगाते हो. इसके बाद वह घर लौट आयी. आंगन में हाथ-जोड़ कर चिल्लाने लगी कि आज सचमुच डायन बन गयी हूं. उसकी आवाज सुनकर सिंहपोखरिया, टुंगलुई व रघुनाथपुर गांव के लोग जुट गये.
लोग उसकी बेटी का मोबाइल से फोटो लेने लगे. दूसरे दिन आठ दिसंबर की सुबह 9 बजे ग्रामीणों ने चारीबा को बुलाया. उसे मानकी शिवशंकर सवैयां के घर ले गये. यहां इमली पेड़ के नीचे ओझा सागर गोप ने उसे सरसों का बीज खिलाया. इसके बाद बेटी को चाबुक से मारने लगा.
साढ़े ग्यारह बजे उसे छोड़ दिया गया. जख्मी बेटी को इलाज के लिए सदर प्रखंड के बीडीओ मुकेश मछुवा व गांव के मुखिया के सहयोग से सदर अस्पताल लाया. इसके बाद उसे रांची रिनपास ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें