24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ कैंप के पास नक्सली पोस्टर

चक्रधरपुर. शहर में शरारत से दहशत चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप व अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की रात नक्सलियों ने एनएच-75 मुख्य मार्ग में पोस्टर साटकर दहशत फैला दिया है. आसनतलिया मध्य विद्यालय की दीवार में एनएच-75 में रोटरी क्लब के लगे स्वागत बोर्ड तथा आसपास की दुकान व घर […]

चक्रधरपुर. शहर में शरारत से दहशत

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप व अनुमंडल कार्यालय के समीप सोमवार की रात नक्सलियों ने एनएच-75 मुख्य मार्ग में पोस्टर साटकर दहशत फैला दिया है. आसनतलिया मध्य विद्यालय की दीवार में एनएच-75 में रोटरी क्लब के लगे स्वागत बोर्ड तथा आसपास की दुकान व घर की दीवार में मंगलवार की सुबह नक्सली पोस्टर मिले. सभी पोस्टर हस्तलिखित थे. स्थानीय लोग नक्सली पोस्टर को देखकर दहशत में आ गये.
सीआरपीएफ कैंप के…
पोस्टर चिपकाने की जानकारी सीआरपीएफ जवान व चक्रधरपुर थाने को मिली. इसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंच कर सभी पोस्टर को उखाड़ा और साथ लेते चले गये.
चक्रधरपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने उस क्षेत्र का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की. पोस्टर में साम्राज्यवाद, सामंतवाद और दलाल नौकरशाह, पूंजीपति मुर्दाबाद व आधार इलाकों को स्थापित करने के लक्ष्य से गुरिल्ला जोनों में विभिन्न स्तरों में क्रांतिकारी जन कमेटियों को संगठित व विस्तार करें आदि लिखा है. सीआरपीएफ कैंप के बगल में पोस्टर मिलना दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि एनएच-75 में साटे गये पोस्टर नक्सली पोस्टर नहीं है. यह किसी असामाजिक तत्व का काम है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है. शीघ्र खुलासा हो जायेगा.
अनुमंडल कार्यालय के बगल में भी चिपकाये पोस्टर
पुलिस ने कहा-नक्सली नहीं, शरारती तत्वों की करतूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें