चाईबासा : सदर अस्पताल के नवनियुक्त दो फार्मासिस्ट को नौ माह का वेतन नहीं मिला है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 10 फरवरी, 2016 को योगदान देने के आठ माह बाद एक माह सितम्बर को एक माह का वेतन भुगतान किया गया. उसके बाद उन्हें वेतन नहीं मिला है. राज्य सरकार ने दीपावली को देखते हुए 28 व 29 अक्तूबर को वेतन निकासी का आदेश जारी किया था. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण किसी कर्मचारी को दो माह से वेतन नहीं मिला है. वहीं चिकित्सा पदाधिकारियों को तीन माह का वेतन नहीं मिला है.
जैंतगढ़ निवासी सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट काशिफ रजा ने कहा कि वेतन के नहीं मिलने से रमजान और ईद फीका रहा. अब भुखमरी की स्थिति है. दुकानदार भी अब उधार नहीं देना चाहते. नोटबंदी से परेशान दुकानदार उधार की मांग कर रहे हैं. फार्मासिस्ट रामलाल महतो ने कहा स्कूल फीस नहीं दे पाने के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों ने शीघ्र बकाया वेतन भुगतान की मांग की है. इस संबंध में कार्यालय से संपर्क करने पर दो माह से आवंटन नहीं मिलने की बात कही जाती है.