28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों का सहयोग मिला : इंद्रजीत फरवरी 2014 में दूसरी बार पदस्थापित किये गये थे

30 से बंद सुरू डैम का काम शुरू कराया आदित्यपुर : अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सरायकेला-खरसावां जिले की जनता का विश्वास व आशीर्वाद मिला है. पुलिसिंग में जनता की भागीदारी रही. जनता सूचना तंत्र का हिस्सा रही और नि:संकोच रात दो बजे भी सूचना मिलती रही. उक्त बातें जिले के निवर्तमान एसपी इंद्रजीत माहथा […]

30 से बंद सुरू डैम का काम शुरू कराया

आदित्यपुर : अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सरायकेला-खरसावां जिले की जनता का विश्वास व आशीर्वाद मिला है. पुलिसिंग में जनता की भागीदारी रही. जनता सूचना तंत्र का हिस्सा रही और नि:संकोच रात दो बजे भी सूचना मिलती रही. उक्त बातें जिले के निवर्तमान एसपी इंद्रजीत माहथा ने कही. फरवरी 2014 में दोबारा इस जिले में पदस्थापित हुए श्री माहथा ने अपने कार्यकाल की चरचा करते हुए कहा कि इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भी मामला सामने नहीं आया.
उन्हें अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया. ट्रांसपोर्टरों व बालू के अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई हुई. किसी भी बंद आदि के समय शांति व्यवस्था बनी रही. उन्हें संतोष है कि खरसावां में 30 साल से अटके हुए डैम के काम को डीसी के सहयोग से ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शुरू करवाया गया. चांडिल गोलचक्कर पर गुरुवार को टीओपी शुरू हो जायेगा. उन्हें कलियाडुंगरी में टीओपी की स्थापना नहीं करवा सकने का अफसोस रह गया.
कार्यों के लिए याद रहेंगे एसपी
जन कल्याण मोरचा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने एसपी श्री माहथा के स्थानांतरण पर कहा कि वे अपने कार्यों के लिए लंबे समय तक याद किये जाते रहेंगे. उन्होंने दृढ़ निश्चय व कर्तव्यनिष्ठता के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखी. अभी स्थानांतरण नहीं होना चाहिए था : कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिंह ने कहा कि एक ईमानदार व डायनेमिक एसपी की इमानदारी को सदैव याद किया जाता रहेगा. उनका स्थानांतरण अभी नहीं होना चाहिए था. इस तरह काम कर सरकार ने गलत संदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें