सात दिन बाद छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
Advertisement
हड़िया के बहाने जंगल ले गये, मारा तीर
सात दिन बाद छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया घटना के संबंध में पुलिस को बताने पर धमकी दी, पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गांव के मुंडा को माओवादियों से हत्या का भय दिखाया 7 दिन बाद पुलिस ने इलाज कराया जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत ताड़िया गांव के हमसदा टोला में […]
घटना के संबंध में पुलिस को बताने पर धमकी दी, पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया
गांव के मुंडा को माओवादियों से हत्या का भय दिखाया
7 दिन बाद पुलिस ने इलाज कराया
जगन्नाथपुर : जेटेया थानांतर्गत ताड़िया गांव के हमसदा टोला में पुरानी रंजिश में हड़िया (देसी शराब) पिलाने के बहाने जंगल में ले जाकर तीर मार दिया. घटना के सात दिन बाद सोमवार को थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाने में दर्ज मामले के मुताबिक 28 नवंबर की रात 8 बजे बामिया सिरका अपने साथियों के साथ कोलो सिरका को धान खेत में हिरण का शिकार करने के बहाने हड़िया पिलाने ले गया.
कोलो सिरका जाना नहीं चाह रहा था. उसे जबरन बामिया सिरका व साथी चौड़िया के जंगल में ले गये. पुरचिया सिरका ने धान खेत में कोलो के साथ मारपीट की. उसके बाद पीठ में तीर मारकर घायल कर दिया. बामिया सिरका ने कोलो को धमकी दी कि पुलिस को बताने पर जान से मार देंगे. वहीं ताड़िया गांव के मुंडा को धमकाया कि यदि गांव में पंचायत कर फैसला सुनाया, तो माओवादियों से मरवा देंगे.
घायलावस्था में घर में पड़ा था कोलो, गांव से नहीं निकलने दे रहे थे अपराधी. इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से कोलो सिरका को गांव से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था. सोमवार को पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो पुलिस ने कोलो को थाना लाकर इलाज कराया. उसके बाद कोलो को सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बामिया सिरका के अलावा मोना सिरका, दामु सिरका,जोरा सिरका, मोरा सिरका, पुरचिया सिरका को भी आरोपी बनाया है.
घटना 28 नवंबर की रात की है. बामिया सिरका व उसके साथी घायल को गांव से निकलने नहीं दे रहा था. इसके कारण सोमवार को मामला दर्ज किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
सुरेंद्र प्रसाद यादव, जेटिया थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement