सोनुवा : सोमवार को मध्य विद्यालय गुदड़ी मैदान में प्रखंड स्तरीय बाल सामगम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विधायक जोबा माझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कर किया. मौके पर विधायक जोबा मांझी ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी आगे रहें. मौैके पर कक्षा एक से आठ तक सामान्य व दिव्यांग बच्चों के लिए सौ से लेकर आठ सौ मीटर दौड़, ऊंची कूूद, लंबी कूद के अलावा चित्रांकन, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया.
अंत मेें विधायक जोबा मांझी समेत प्रमुख सोमा रूगु, जिप सदस्य आइलिना बरजो, मुखिया सुखलाल सोय, बीइइओ डोमन माची ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, सीआरपी डाक्टर महतो, शिव कुमार प्रधान, इम्तियाज आलम समेत काफी संख्या में बच्चे, शिक्षक व अभिभवक उपस्थित थे.