शनिवार रात करीब 10:40 बजे गोदाम से आग की लपटें उठनी शुरू हुई
Advertisement
मंगलहाट का मसाला गोदाम आग से खाक लाखों की क्षति
शनिवार रात करीब 10:40 बजे गोदाम से आग की लपटें उठनी शुरू हुई गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था, आग कैसे लगी जांच कर रही पुलिस चाईबासा : चाईबासा के मंगलाहाट स्थित मसाला गोदाम में शनिवार की रात अचानक लगी आग में सारा सामान खाक हो गया. वहीं गोदाम के बगल में स्थित आलू प्याज […]
गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था, आग कैसे लगी जांच कर रही पुलिस
चाईबासा : चाईबासा के मंगलाहाट स्थित मसाला गोदाम में शनिवार की रात अचानक लगी आग में सारा सामान खाक हो गया. वहीं गोदाम के बगल में स्थित आलू प्याज के गोदाम को आंशिक नुकसान पहुंचा है. घटना में मसाला गोदाम के दुकानदार नीमडीह निवासी रितेश मोहरी को दो लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. सेन टोला स्थित जोड़ा तालाब के पास मंगलाहाट परिसर में टीन के चदरे वाले शेड में रितेश मोहरी का मसाला गोदाम था. रोजाना की तरह शनिवार को वे गोदाम बंद कर चले गये. दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था. रात करीब 10.40 बजे दुकान के भीतर से आग की लपटों के साथ धुआं निकलना शुरू हुआ.
दुकान के पीछे रहने वाले लोगों को सबसे पहले घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत बाल्टी में पानी भर कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. इसके साथ ही घटना की जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी. रात 10.50 बजे दमकल की गाड़ी पहुंची. 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले दुकान में रखे मसाले खाक हो चुके थे. टीन के चदरे का शेड होने के कारण आग पास की अन्य दुकानों में नहीं फैल पायी. इसके बावजूद पास स्थित आलू प्याज के गोदाम को आंशिक नुकसान पहुंचा. घटना की जानकारी पाकर आलू प्याज गोदाम के पास वाले चावल दुकानदार ने अपना सामान बाहर निकाल दिया था. जांच के बावजूद यह साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी. सदर पुलिस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement