चाईबासा : सदर प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम में ट्रक पीछे करने के दौरान उसके चपेट में आने से गोदाम के मजदूर अमर कराती (50) की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृतक देवघर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित ढोसागड़ी का निवासी था. वह फिलहाल चाईबासा रेलवे कॉलोनी में रहता था.
Advertisement
एफसीआइ गोदाम में मजदूर की मौत
चाईबासा : सदर प्रखंड कार्यालय स्थित एफसीआइ गोदाम में ट्रक पीछे करने के दौरान उसके चपेट में आने से गोदाम के मजदूर अमर कराती (50) की मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. मृतक देवघर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित ढोसागड़ी का निवासी था. वह फिलहाल चाईबासा रेलवे कॉलोनी में रहता था. […]
बताया जाता है कि एफसीआइ गोदाम में दस चक्का ट्रक (सीजी 04जेड 0171) भारतीय खाद्य निगम का चावल लेकर आया था. चावल अनलोड करने के लिए चालक ट्रक पीछे कर रहा था. इस दौरान ट्रक के पीछे खड़े मजदूर का सिर दीवार से टकरा गया. घटना के बाद गोदाम के एजीएम कैलाश रजक व अन्य कर्मचारी उसे सदर अस्पताल लेकर आये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर पैतृक गांव देवघर ले गये. गोदाम के एजीएम कैलाश रजक ने बताया कि मृतक अमर कराती गोदाम का मजदूर था. शनिवार की सुबह गोदाम में ड्यूटी पर आया था. ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ.
चाईबासा की घटना
मृतक अमर कराती देवघर के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित ढोसागड़ी का निवासी था
ट्रक बैक करने के दौरान धक्के से सिर दीवार से टकरायी, ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement