जमशेदपुर की घटना के बाद एसपी ने कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण
Advertisement
चाईबासा कोर्ट में 6 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, सुरक्षा बढ़ेगी
जमशेदपुर की घटना के बाद एसपी ने कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश से मुलाकात की प्रवेश द्वार पर लगेगा डोर मेटल डिटेक्टर , महिलाओं की जांच के लिए विशेष कक्ष कोर्ट परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ की गाड़ियां ही घुसेंगी बार एसोसिएशन भवन की सुरक्षा भी बढ़ेगी चाईबासा […]
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश से मुलाकात की
प्रवेश द्वार पर लगेगा डोर मेटल डिटेक्टर , महिलाओं की जांच के लिए विशेष कक्ष
कोर्ट परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ता व कोर्ट स्टाफ की गाड़ियां ही घुसेंगी
बार एसोसिएशन भवन की सुरक्षा भी बढ़ेगी
चाईबासा : चाईबासा व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा और पुख्ता की जायेगी. इसके लिए कोर्ट परिसर में और सीसीटीवी कैमरे (करीब छह) लगाये जायेंगे. जमशेदपुर कोर्ट में परिसर में घुसकर याराना बस के मालिक उपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद शनिवार को चाईबासा एसपी डॉ माइकल राज एस ने चाईबासा व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप श्रीवास्तव से मुलाकात की.
उन्होंने 20 मिनट तक कोर्ट के सुरक्षा इंतजाम को लेकर बात की. न्यायाधीश पार्थ सारथी घोष के साथ कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. कोर्ट में किन हिस्सों में सीसीटीवी लगाना है, उनका मुआयना किया. बताया गया कि कोर्ट परिसर में फिलहाल केवल दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. कोर्ट में प्रवेश के दौरान बायीं चहारदीवारी के कुछ हिस्से में कंटीले तार नहीं लगे हैं.
कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लेते न्यायाधीश व एसपी.
बार एसोसिएशन की भी बढ़ायी जायेगी सुरक्षा
कोर्ट परिसर के बाद एसपी ने बार परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने बार परिसर को भी सीसीटीवी की जद में लाने की बात कही. बार एसोसिएशन भवन में प्रवेश के लिए विभिन्न मार्गों का जायजा लिया. उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन पांडे से बातचीत की. अधिवक्ताओं की गाड़ियों में सीरियल नंबर वाले विशेष स्टीकर लगाने की व्यवस्था जल्द करने को कहा. बार के सामने गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था पर बातचीत की.
गेट के पास होगी महिलाओं की जांच
कोर्ट परिसर में आने वाले सभी लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. हैंड मेटल डिटेक्टर से महिलाओं की जांच गेट के पास स्थित सुरक्षा गार्ड के कमरे में महिला पुलिस की जवान करेगी. पूर्व में लगे डोर मेटल डिटेक्टर खराब होने के कारण हटा लिया गया था. उसकी जगह नया डोर मेटल डिटेक्टर लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
वकीलों व कोर्ट कर्मियों की गाड़ी में स्टीकर लगेंगे
जांच प्रक्रिया में अधिवक्ता व कोर्ट कर्मचारियों को परेशानी न हो इसके लिए अधिवक्ताओं व कोर्ट कर्मियों की गाड़ियों में विशेष स्टीकर लगाये जायेंगे. स्टिकर सीरियल नंबर के होंगे. किस अधिवक्ता की गाड़ी में कितने नंबर का स्टीकर लगा है, उसका रिकॉर्ड बार एसोसिएशन में दर्ज होगा. कोर्ट परिसर में न्यायाधीश, कोर्ट कर्मचारी व अधिवक्ताओं को छोड़ अन्य वाहनों की इंट्री पर रोक रहेगी.
कोर्ट व बार की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा कोर्ट चलने के दौरान पुलिस बल तैनात किए जायेंगे.
-डॉ माइकल राज एस, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement