टाटा स्टील नोवामुंडी में हो नववर्ष जोम सुईम मना, बोले सतीजा
Advertisement
भाषा व संस्कृति का सम्मान करें
टाटा स्टील नोवामुंडी में हो नववर्ष जोम सुईम मना, बोले सतीजा नोवामुंडी : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन ने बुधवार को नोवामुंडी रिक्रिएशन क्लब में हर्षोल्लास के साथ हो नववर्ष (जोम सुईम) मनाया. कार्यक्रम में ओएमक्यू के जीएम पंकज सतीजा मुख्य अतिथि रहे. वहीं हो महासभा के अध्यक्ष कृष्णा बोदरा, सदस्य तिरिल तिरिया, जिप सदस्य […]
नोवामुंडी : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन ने बुधवार को नोवामुंडी रिक्रिएशन क्लब में हर्षोल्लास के साथ हो नववर्ष (जोम सुईम) मनाया. कार्यक्रम में ओएमक्यू के जीएम पंकज सतीजा मुख्य अतिथि रहे. वहीं हो महासभा के अध्यक्ष कृष्णा बोदरा, सदस्य तिरिल तिरिया, जिप सदस्य सुश्री लक्ष्मी सोरेन, रेवती नायक, एस डी चटम्बा, माइकल तिरिया, मंगल मुंडा और पुरुषोत्तम गागराई समेत अन्य ने शिरकत की. नोवामुंडी और काटामाटी के 200 से अधिक लोग जश्न में शामिल हुए.
कार्यक्रम दीप प्रज्जवलन और परंपरागत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ आरंभ हुआ. स्थानीय समुदाय के लोगों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. श्री सतीजा ने कहा कि हो समुदाय के साथ पहली बार नववर्ष की मेजबानी कर खुशी मिल रही है. यह उनकी भाषा और संस्कृति का सम्मान है. टाटा स्टील अपने स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हो समुदाय की भाषा व संस्कृति को प्रोत्साहित करने और परिरक्षित करने का प्रयास कर रही है. बोदरा ने जोम सुईम पर संक्षेप में प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement