टाटा कॉलेज में सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगी संगोष्ठी
Advertisement
बजट पर जनता से राय लेने आज चाईबासा पहुंचेंगे सीएम
टाटा कॉलेज में सुबह 10 से शाम चार बजे तक चलेगी संगोष्ठी कोल्हान के तीनों जिले के लोगों से बजट पर राय ली जायेगी सीएम 10:56 बजे पहुंचेंगे चाईबासा, चार बजे तक चलेगी संगोष्ठी बजट को लेकर सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चाईबासा आयेंगे. यहां टाटा कॉलेज […]
कोल्हान के तीनों जिले के लोगों से बजट पर राय ली जायेगी
सीएम 10:56 बजे पहुंचेंगे चाईबासा, चार बजे तक चलेगी संगोष्ठी
बजट को लेकर सीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणा
चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को चाईबासा आयेंगे. यहां टाटा कॉलेज मैदान परिसर में मुख्यमंत्री प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी 2017-18 कार्यक्रम में शामिल होंगे. संगोष्ठी में कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री बजट 2016-17 पर शिक्षाविदों, किसान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, छात्र प्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की राय लेंगे. इसमें मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, वित्त सचिव समेत कई विभागों के सचिव शामिल होंगे. संगोष्ठी में आये सुझावों पर सरकार विचार करेगी.
लोकल स्तर से आये विचारों पर बजट में प्रावधान किया जायेगा. लोगों की राय सुनकर मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. बजट में किस तरह का प्रावधान होगा, कैसे बजट तैयार होगा, इसका खुलासा सीएम कार्यक्रम में करेंगे. मुख्यमंत्री टाटा कॉलेज में सुबह दस बजकर 56 मिनट में पहुंचेंगे. कार्यक्रम शाम के चार बजे तक चलेगा.
उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि समेत तमाम अफसरों ने सोमवार की शाम टाटा कॉलेज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीसी ने प्रवेश गेट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया.
टाटा कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीसी.
कार्यक्रम में आमंत्रित प्रतिनिधि
कार्यक्रम में तीनों जिले के विधायक, सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत व नगर परिषद अध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement