चाईबासा : राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को चाईबासा के जिला स्कूल मैदान में आदिवासी कला संस्कृति विभाग ने आदिबिंम्ब कार्यक्रम से वाहवाही लूटी. वहीं कार्यक्रम के बाद अबतक मैदान की सफाई नहीं होने से कचरा का अंबार लगा है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली ने लोगों को सभ्यता और संस्कृति का पाठ पढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम दिखाये.
संस्था ने कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये खर्च किये. वहीं स्वच्छता पर चंद रुपये खर्च किया जाना उचित नहीं समझा गया. जिला स्कूल के इस मैदान में बच्चे खेलकूद करते हैं. लोगों की शिकायत है कि मैदान में छोटी-छोटी कांटी से लोग घायल हो रहे हैं. मैदान पर फ़ुटबाल का प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को कठिनाई हो रही है.