ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा, हंगामा
Advertisement
ट्रेन पर चढ़ने में फिसला पैर, ट्रैकमैन की हुई मौत
ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा, हंगामा आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग पर शव के साथ 18 घंटे तक प्रदर्शन आश्वासन के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा अस्पताल भेजा नोवामुंडी में रात आठ से सुबह पांच बजे तक नाइट पेट्रोलिंग की ड्यूटी थी रेलवे में लोको पायलट के रूप में […]
आश्रित को नौकरी व मुआवजा की मांग पर शव के साथ 18 घंटे तक प्रदर्शन
आश्वासन के बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा अस्पताल भेजा
नोवामुंडी में रात आठ से सुबह पांच बजे तक नाइट पेट्रोलिंग की ड्यूटी थी
रेलवे में लोको पायलट के रूप में हुआ था चयन, 10 को करना था ज्वाॅइन
नोवामुंडी : नोवामुंडी स्टेशन पर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए बड़ाजामदा स्टेशन पर चलते गुड्स ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रैकमैन श्रवण कुमार (23) की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात आठ बजे की है. वह बड़ाजामदा में रहता था. उसे नोवामुंडी स्टेशन पर रात आठ बजे से पांच बजे तक नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी करनी थी. घटना के बाद ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमैन यूथ एसोसिएशन बड़ाजामदा के अध्यक्ष चांद मोहन के नेतृत्व में ट्रैकमैन ने दो नंबर प्लेटफॉर्म पर शव के साथ 18 घंटे तक हंगामा किया.
वे ड्यूटी जाने के दौरान हुई मौत के एवज में आश्रित को नौकरी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. विभागीय अधिकारियों से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची जीआरपी को लाश नहीं उठाने दिया. इसके बाद मेंस कांग्रेस रेलवे यूनियन के डिवीजनल को-ऑर्डिनेटर शशि मिश्रा व सचिव सुभाष मजूमदार ने चक्रधरपुर रेलवे दक्षिण के डीइएन हरिनंदन पूर्वे को घटना की जानकारी दी. उन्होंने ड्यूटी के दौरान हुई मौत के एवज में नौकरी समेत विभागीय नियम के तहत मुआवजे देने का आश्वासन दिया.
इसके बाद रेलवे डीपीएस के वेलफेयर इंस्पेक्टर गोपाल दास ने अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दस हजार रुपये दिये. इसके बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के गांव से भाई समेत रिश्तेदार बड़ाजामदा पहुंच गये थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बिहार का रहने वाला था मृतक. मृतक श्रवण बिहार के नालंदा जिला के अस्थावां थानांतर्गत नोवा गांव का रहने वाला था. उसका रेलवे में लोको पायलट के रूप में चयन हो गया था. वह 10 दिसंबर को योगदान करने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement