चक्रधरपुर : रविवार को अग्र परियोजना केंद्र चेलाबेड़ा में तसर किसान मेला का आयोजन सीटीआरएंडटीआइ रांची के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नवपदस्थापित एसडीअो दिव्यांशु झा थे. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों ने अपनी समस्याएं रखी, जिसका समाधान उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया गया. किसानों ने कहा कि इस बार टोकलो क्षेत्र में कोकून का अच्छा उत्पादन हुआ है. सरकार इन्हें बेचने में सहयोग करे, तो किसानों को अच्छा मुनाफा हो सकता है. मौके पर डॉ सिन्हा ने कोकून उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को कई टिप्स दिये. एसडीअो श्री झा ने कहा कि कोकून उत्पादन में किसानों को नयी तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए. कहा कि कोकून उत्पादन में स्वरोजगार के कई रास्ते हैं,
इसलिए शिक्षित युवक इससे जुड़ें. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह बना कर भी रेशम पालन व कपड़ा बनाने का काम किया जा सकता है. प्रशिक्षितों को मिला मानदेय. मेला के दौरान किसानों को कोकून उत्पादन में सहायक माइक्रो कोप, मच्छरदानी, सीके चियर आदि का वितरण किया गया. किसानों को बीच कोकून की राशि भी चेक के माध्यम से दी गयी. कॉमन फैसिलिटी सेंटर से प्रशिक्षित 60 महिलाओं को मेला के दौरान मानदेय का भुगतान किया गया. किसान मेला में शिव कुमार, अनुपम कुमार सिंहा, जगदीश प्रसाद, कृष्णानंद यादव समेत अन्य अग्र परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा खरसावां से डॉ ज्योत्सना, चाईबासा के जीके सामंता, वकील साह मुख्य रूप से उपस्थित हुए. संचालन वैज्ञानिक डॉ ओपी दूबे व धन्यवाद ज्ञापन अग्र परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने किया.