चाईबासा पुलिस लाइन में होगी दौड़, कोल्हान के 1063 अभ्यर्थी शामिल
Advertisement
पुलिस बहाली कल से चाईबासा में
चाईबासा पुलिस लाइन में होगी दौड़, कोल्हान के 1063 अभ्यर्थी शामिल दौड़ में पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम समेत सरायकेला-खरसावां के प्रतिभागी होंगे शामिल चाईबासा जिले के पुलिस लाइन में ही होगा अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट प्रतिभागियों को मिलेगी खास किस्म की टोपी, टोपी में लगा चिप रोकेगी गड़बड़ी चाईबासा : 26 नवंबर को कोल्हान प्रमंडल […]
दौड़ में पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम समेत सरायकेला-खरसावां के प्रतिभागी होंगे शामिल
चाईबासा जिले के पुलिस लाइन में ही होगा अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट
प्रतिभागियों को मिलेगी खास किस्म की टोपी, टोपी में लगा चिप रोकेगी गड़बड़ी
चाईबासा : 26 नवंबर को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पुलिस की बहाली चाईबासा के पुलिस लाइन में होगी. बहाली तीन दिनों तक चलेगी. बहाली में कोल्हान के तीनों जिले पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिले के 1063 प्रतिभागी भाग लेंगे. बहाली के लिए दौड़ चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में होगी. 26 नवंबर को सुबह छह बजे से प्रतिभागियों की इंट्री शुरू होगी. दौड़ और मेडिकल चेकअप दोनों पुलिस लाइन में ही होगी. इसकी प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चाईबासा एसपी डॉ माइकल राज एस, सरायकेला-खरसावां एसपी इंद्रजीत महथा समेत जमशेदपुर के पुलिस अधिकारी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया है. प्रशासनिक तैयारी को फाइनल टच दिया
जा रहा है.
खास किस्म की टोपी में दौड़ेंगे प्रतिभागी, टोपी में लगा चिप रोकेगी गड़बड़ी
दौड़ में भाग लेने आये प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से खास किस्म की टोपी पहना कर दौड़ाया जायेगा. प्रत्येक प्रतिभागी को यह टोपी पहनना अनिवार्य है. इस खास किस्म की टोपी में एक चिप लगा होगा. किस प्रतिभागी ने कितने समय में दौड़ पूरी की, इस चिप से पता चलेगा. चिप का सीधा कनेक्शन कम्प्यूटर से होगा. दौड़ शुरू होने के साथ एक-एक प्रतिभागी को दिया गया टोपी कम्प्यूटर में रीड करने लगेगा. दौड़ समाप्ति के बाद पारदर्शी तरीके से यह स्पष्ट हो जायेगा कि कौन प्रतिभागी कितने समय में कितनी दौड़ पूरी कर पाया. इससे दौड़ में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी.
कोल्हान स्तरीय पुलिस बहाली 26 से
आयोजन स्थल: चाईबासा पुलिस लाइन
स्क्रूटनी का समय : सुबह छह बजे
कुल प्रतिभागी – 1063
कोल्हान के तीनों जिले के प्रतिभागी दौड़ में होंगे शामिल
पुरुष प्रतिभागी को एक घंटे में 10 किमी दौड़ना होगा
महिला प्रतिभागी को आधे घंटे में 5 किमी दौड़ना होगा
पुरुषों को एक घंटे में 10, महिलाओं को आधे घंटे में दौड़ना होगा 5 किमी
बहाली में महिला प्रतिभागी को पांच किलोमीटर, जबकि पुलिस प्रतिभागी को 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. महिलाओं को आधे घंटे में पांच किलोमीटर तथा पुरुष वर्ग के प्रतिभागी को एक घंटे में दस किलोमीटर दौड़ना होगा.
बहाली की पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोल्हान के तीनों जिले से कुल 1063 प्रतिभागी इस बहाली में शामिल होंगे. दौड़ में प्रतिभागियों को एक टोपी दी जायेगी. जिसमें, एक चिप लगा होगा. चिप के माध्यम से पता चलेगा कि किस प्रतिभागी ने कितने समय में कितनी दूरी तय की. इससे गड़बड़ी पर रोक लगेगी.
डॉ माइकल राज एस, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement