तीन का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
दो सड़क हादसों में दो महिला समेत चार घायल
तीन का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज बाइक सवार बालू लदा ट्रक से टकराया, एमजीएम रेफर चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुई घटना चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो सड़क हादसे में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें राजेश साव (22), बाबू सिंह दोंगो (24), जेमा […]
बाइक सवार बालू लदा ट्रक से टकराया, एमजीएम रेफर
चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को हुई घटना
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को दो सड़क हादसे में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें राजेश साव (22), बाबू सिंह दोंगो (24), जेमा दोंगो (28) व ललिता दोंगो (38) शामिल हैं. राजेश साव चक्रधरपुर के न्यू बस स्टैंड (वार्ड नंबर- 3) और बाबू सिंह दोंगो, जेमा व ललिता मुफस्सिल थानांतर्गत छोटा कुदाबेड़ा गांव के रहनेवाले हैं. सोमवार की सुबह करीब सवा दस बजे राजेश साव मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर से चाईबासा आ रहा था. पुटिदा गांव के पास मोड़ पर चाईबासा की ओर से आ रहा बालू लदा ट्रक (जेएच 06जी-8787) से बाइक टकरा गयी. बाइक ट्रक के नीचे घुस गयी.
वहीं राजेश सड़क किनारे जा गिरा. घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग गये. कुछ देर बाद चक्रधरपुर की ओर से आ रहे दो युवकों ने राजेश साव की पहचान कर सदर अस्पताल पहुंचाया. युवक स्थिति गंभीर है. यहां से उसे एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया. दूसरी ओर शाम करीब चार बजे शारदा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से सवार बाबू सिंह दोंगो, जेमा और ललिता घायल हो गये. बाबू सिंह के मुंह, ललिता के पैर और जेमा को छाती पर चोट लगी है. तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. ललिता ने बताया कि तीनों सदर प्रखंड के पंचो गांव श्राद्धकर्म में आये थे. तीनों बाइक से गांव छोटा कुदाबेड़ा लौट रहे थे.
बालू लदा ट्रक के नीचे आयी बाइक, सवार दूर फेंकाया.
दुर्घटना में घायल महिलाएं
ट्रक के धक्के से घायल पड़ा युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement