21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक इलेवन को हराकर रेलवे टीम चैंपियन

टाटा स्टील की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों ने लिया हिस्सा चाईबासा : टाटा स्टील की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता पर रेलवे टीम ने कब्जा जमाया. रविवार को एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों (राजनीतिक इलेवन, मीडिया इलेवन, रेलवे इलेवन, प्रशासन इलेवन व टाटा स्टील) ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ […]

टाटा स्टील की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों ने लिया हिस्सा

चाईबासा : टाटा स्टील की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता पर रेलवे टीम ने कब्जा जमाया. रविवार को एसोसिएशन ग्राउंड में आयोजित मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में पांच टीमों (राजनीतिक इलेवन, मीडिया इलेवन, रेलवे इलेवन, प्रशासन इलेवन व टाटा स्टील) ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसपी डॉ माइकल एस राज, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक दीपक बिरूवा की मौजूदगी में हुआ.
उदघाटन मैच प्रशासन इलेवन और टाटा स्टील के बीच खेला गया. इसमें प्रशासन इलेवन ने दो गोल से जीत हासिल किया. दूसरा मैच मीडिया इलेवन व राजनीतिक इलेवन के बीच खेला गया. इसमें मीडिया इलेवन को राजनीतिक इलेवेन ने छह गोल से हराया. फाइनल मुकाबला राजनीतिक इलेवन और रेलवे के बीच खेला गया.
दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला रहा. पहले 20 मिनट के मैच में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी. रेलवे के टीम ने एक गोल दाग कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. राजनीतिक टीम में सांसद लक्ष्मण गिलुवा, चक्रधरपुर विधायक शशिभूषण सामड, मझगांव विधायक निरल पुरती, जिप सदस्य सुशीला पुरती समेत वरिष्ठ नेता शामिल थे. वहीं एसपी माइकल राज एस, प्रशिक्षु आइएएस अमन लकड़ा आदि ने मैदान में उतर कर मैत्री का संदेश दिया. टाटा स्टील का आयोजन सराहनीय : विधायक
विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि टाटा स्टील का यह कदम मित्रता को बढ़ावा देने वाला है. मनोहरपुर विधायक जोबा माझी ने अगले बार से महिला टीम की भागीदारी होने की बात कहीं. प्रशिक्षु आइएएस अमन लकड़ा ने क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का आग्रह किया. उपायुक्त और एसपी ने भी प्रतियोगिता को सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें