किरीबुरु : किरीबुरू थाना क्षेत्र के मेन मार्केट निवासी जगन्नाथ मोदक ने ओड़िशा के राज्य स्तरीय कराटे कोच नीलकंठ बेहरा पर एम्स अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने मयूरभंज के इचिंदा के झाईरासाही निवासी नीलकंठ के खिलाफ किरीबुरु थाना में शिकायत की है.
पुलिस को जगन्नाथ ने बताया की बेरोजगारी की वजह से वह अपने परिवार के साथ गम्हरिया (सरायकेला) स्थित अपने ससुराल में साला अमित मोदक के यहां रह रहे थे. मेरे साले अमित ने बात ही बात में नीलकंठ बेहरा जो उसका दोस्त भी था को बताया की मेरे बहनोई जगन्नाथ बेरोजगार हैं. इस पर नीलकंठ ने कहा की मेरे रिश्तेदार एम्स में हैं,
जहां उसे नौकरी लगवा देंगे. लेकिन इसके लिये पैसे खर्च करने होंगे. बात फाइनल होने पर जगन्नाथ ने नीलकंठ को गम्हरिया स्थित अपने ससुराल में अमित के सामने तीन जुलाई-2015 को दो लाख नकद रुपये दिया. तय सीमा पर जब नौकरी नहीं मिली, तो जगन्नाथ अपना पैसा मांगने नीलकंठ के घर गये. जहां उसकी पत्नी ने धमकी दी की भागो नहीं तो अपना कपड़ा फाड़ कर इज्जत लूटने के आरोप में फंसा देगी.