23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीजोड़ा : व्यवसायी से लेवी मांगने के खिलाफ पांच नक्सलियों पर मामला दर्ज

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत काशीजोड़ा गांव में गुरुवार देर रात दबोचे गये तीन पीएलएफआइ नक्सली समेत कुल पांच नक्सलियों के खिलाफ मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मनोहरपुर थाना कांड संख्या 42/16 दिनांक 18 नवंबर के तहत बीजाटोली निवासी निवासी रतन महतो, तिरिंगदिरी निवासी संदीप तिग्गा, कामडारा निवासी अजीत केरकेट्टा, रेंगालबेड़ा निवासी […]

मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत काशीजोड़ा गांव में गुरुवार देर रात दबोचे गये तीन पीएलएफआइ नक्सली समेत कुल पांच नक्सलियों के खिलाफ मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मनोहरपुर थाना कांड संख्या 42/16 दिनांक 18 नवंबर के तहत बीजाटोली निवासी निवासी रतन महतो, तिरिंगदिरी निवासी संदीप तिग्गा, कामडारा निवासी अजीत केरकेट्टा, रेंगालबेड़ा निवासी रामविलास महतो, ओड़ेंगा निंवासी जोनेस के खिलाफ 385, 387, 120(बी) भादवि, 27/28 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की जांच की जिम्मेवारी एएसआइ साहेब सिंह किस्कू को जांच सौंपी गयी है.

तीनों के पास से मिले पीएलएफआइ के लेटर पैड व अन्य सामग्रियां : थाना प्रभारी पतरस नाग के फर्द बयान पर दर्ज मामले में बताया गया कि रतन महतो मनोहरपुर संत अगस्तीन कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र है, जो छह माह से ओड़ेंगा निवासी जोनेस के साथ पीएलएफआइ के लिए काम कर रहा था. रतन को जोनेस ने एक एयर पिस्टल दिया है, जिससे नजदीक से मारने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. रतन ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों से घिर जाने तथा पुलिस से बचने के लिए एयर पिस्टल का इस्तेमाल करता है. दूसरा अजीत केरकेट्टा गिरजा टोला कामडारा निवासी है.
उसके पास से भी पीएलएफआइ का लेटर पैड व मोबाइल बरामद किया गया. अजीत कुर्थाबेड़ा निवासी मनीष लुगून के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. एक साल पूर्व शंकर तांती, रामविलास महतो, मधु तांती के टीम में शामिल था. अजीत बड़ा बंदूक पकड़ता है. पकड़ा गया तीसरा युवक संदीप तिग्गा आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिरिंगदिरी का रहने वाला है. तीनों के पास से मिले पीएलएफआइ लेटर पैड में क्रमश: (ए-1),(ए-2),(ए-3) अंकित है. लेवी वसूलने के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो ग्लेमर (ओआर-14टी/3005) भी जब्त किया गया है. उग्रवादी गतिविधि, विधि-विरुद्ध कार्य करना, आम जनों को डराना एवं लेवी लेना, हथियार रखना व उपयोग करने आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें