17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अोवरब्रिज का निर्माण पिलर पर किया जाये

एनएच-75 के दुकानदारों ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी दीवार उठा कर ओवरब्रिज का निर्माण होने से उक्त स्थान दो हिस्सों में बंट जायेगा. इससे दुकानदारों की रोजी-रोटी छीन जायेगी. चक्रधरपुर : एनएच-75 के दुकानदारों ने फैसला लिया है कि पिलर के बजाय दीवार खड़ी कर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया, तो इसके खिलाफ कोर्ट […]

एनएच-75 के दुकानदारों ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी

दीवार उठा कर ओवरब्रिज का निर्माण होने से उक्त स्थान दो हिस्सों में बंट जायेगा. इससे दुकानदारों की रोजी-रोटी छीन जायेगी.
चक्रधरपुर : एनएच-75 के दुकानदारों ने फैसला लिया है कि पिलर के बजाय दीवार खड़ी कर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया, तो इसके खिलाफ कोर्ट जायेंगे. दुकानदारों ने उक्त फैसला बुधवार को एक बैठक कर लिया, जिसमें दुकानदार, व्यापारी, ठेला, गुमटी, खोमचा मालिक, रिक्शा चालक समेत स्थानीय लोग शामिल थे.
पूर्व पार्षद मो अशरफ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कहा गया कि ओवरब्रिज का निर्माण दीवार उठा कर किया जाता है, तो बड़ी संख्या में दुकानदारों की रोजी-रोटी छीन जायेगी. ठेला व गुमटी वाले बेरोजगार हो जायेंगे. दीवार उठने से उक्त क्षेत्र दो अलग-अलग हिस्सों में बंट जायेगा. इससे कारोबार प्रभावित होगा. इसी तरह ओवरब्रिज से नीचे उतरने के लिए सीढ़ी बनाने जाने की मांग भी दुकानदारों ने की. मालूम हो कि ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर तीन स्कूल, गुरुद्वारा, मदरसा, मसजिद, बैंक और घनी आबादी है. उन्हें सीढ़ी और पैदल चलने का मार्ग नहीं मिलता है, तो आम लोग बड़ी संख्या में प्रभावित होंगे.
बरसात के दिनों में उक्त स्थल पर पानी जम जाता है, जिससे परेशानी हो जाती है. इन सब बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो ओवरब्रिज निर्माण से हजारों लोगों को परेशानी होगी. तय किया गया कि विभाग व जनप्रतिनिधियों को सूचना देते हुए इन समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी और जनहित याचिका दायर की जायेगी. बैठक में मौशाद आलम, मो जाकिर, मो सिद्दीक, मो निसार, हाजी मो जाहिद, मो रिज्जु, मो इसराईल, मो हुसैन, प्रिंस, फिरोज अखतर, अनील जमाल, शम्स तबरेज, मो नसीम, तजम्मुल हुसैन, बैरम खान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें