28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस : एमएल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह

716 प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित चाईबासा : बाल दिवस पर सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर एमएल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डा शांतनु कुमार अग्रहरि मौजूद थे. इसी क्रम में बच्चों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीधा संवाद सुना. सीएम […]

716 प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित

चाईबासा : बाल दिवस पर सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की ओर एमएल रूंगटा प्लस टू विद्यालय में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त डा शांतनु कुमार अग्रहरि मौजूद थे. इसी क्रम में बच्चों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीधा संवाद सुना. सीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए शहरी के साथ ग्रामीण बच्चों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. आइटी के तहत छात्र-छात्राओं को 2000 से लेकर 4000 तक छात्रवृत्ति मिलेगी.
कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं. शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य गढ़ें. सीएम ने कहा कि झारखंड को आइटी झारखंड बनाना है. सभी बच्चों में हुनर है. हुनरमंद बच्चों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 दिसंबर तक प्रत्येक गांव ई-ग्राम से जुडेंगे.
शिक्षा विभाग की ओर से उड़ान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्द्धा में चयनित 716 विद्यार्थियों को उपायुक्त के हाथों मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिया गया.
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थी.
आयुष कुमार (संत मेरी स्कूल नोवामुंडी), फैसल सऊद (राजकीय रस्सेल उवि जगन्नाथपुर), शीतल दास (मांगीलाल रूंगटा स्कूल), मनोज सामड (मवि हुड़ांगदा बंदगांव), भवानी गिरी (मारवाड़ी प्लस टू स्कूल चक्रधरपुर),ईशा सिंघल (संत विवेका इंगलिश स्कूल), गीतांजलि कुमारी (स्कॉट हाई स्कूल), किरण कुमारी (हाई स्कूल करायकेला), नमिता दास (उत्क्रमित उवि उलीहातु, कुमारडुंगी) व हीरामती लागुरी (उत्क्रमित उवि सेलदौरी नोवामुंडी) समेत 716 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, प्रशिक्षु आइएएस अमन लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक नीलम आइलिन टोप्पो, एमएल रूंगटा उवि के प्राचार्य रजनीकांत तिवारी समेत काफी संख्या में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
जयंती पर नेहरु को कांग्रेसियों ने किया याद. चाईबासा.
कांग्रेस भवन चाईबासा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत कांग्रेसियों ने पंडित नेहरु की जीवनी पर परिचर्चा की. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौतम, बुधराम लागुरी, लक्ष्मण सामड, शैलेंद्र सिंकु, सुशील कुमार दास, अशोक सुंडी, संजय बिरुवा, चंद्रशेखर दास, मानसिंह देवगम समेत अन्य मौजूद थे.
मूकबधिर बच्चों को कमेटी करायेगी भोजन. चाईबासा. बाल दिवस को लेकर सेनटोला काली पूजा कमेटी 16 नवंबर को मूकबधिर विद्यालय के बच्चों व अनाथ बच्चों को भोजन करायेगी. यह निर्णय कमेटी ने सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.
बाल दिवस पर याद किये गये चाचा नेहरू. मझगांव. मझगांव व कुमारडुंगी प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बाल दिवस मनाया गया. मझगांव मध्य विद्यालय घोड़ाबंधा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर बाल दिवस मनाया गया.
मौके पर प्रधान आचार्य कृष्ण चंद्र प्रधान ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है. छोटे बच्चे बड़े होकर देश की बागड़ोर सभालेंगे. इस अवसर पर गजेंद्र पान, बुधराम हेम्ब्रम, सुशीला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें