नोवामुंडी : वर्ल्ड डायबिटीज डे पर 14 नवंबर को टाटा स्टील ने जगन्नाथपुर, देवझर और नोवामुंडी निःशुल्क डायबिटीज जांच व जागरुकता शिविर लगाया. 10 नवंबर से क्रमवार आयोजित शिविरों में कुल 302 लोग लाभान्वित हुए. लाभुकों को डायबिटीज से बचने के लिए जीवनशैली में आवश्यक बदलाव और सावधानी संबंधी जानकारी दी गयी.
लाभुकों का आरबीएस सैंपल लिया गया. नोवामुंडी आयरन माइन के बॉटम बिन में लगे शिविर में कंपनी और कांट्रैक्ट कर्मचारियों समेत कुल 80 की स्वास्थ्य जांच हुई. पांच दिवसीय शिविर में 37 लोगों में डायबिटीज के लक्षण पाये गये. उन्हें नोवामंडी हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी गयी.