चक्रधरपुर : शनिवार को सेरसा स्टेडियम में संत मेरी इंगलिश स्कूल की अोर से पुस्तक मेला सह बेबी शॉ का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ नंद किशोर गुप्ता व विशिष्ट अतिथि में एएसपी अमन कुमार, विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी संजय मिश्रा, स्कूल के अध्यक्ष एएस माइकल, निदेशक मेरी स्टेला,
प्राचार्या कल्पना माइकल उपस्थित थे. मेला का शुभारंभ अतिथियों ने संत मेरी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मेले में दर्जनों स्टॉल लगाये गये थे. बुक के अलावा चाट, गुपचुप, स्वास्थ्य संबंधी सामग्री, कपड़े, गैंस आदि स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान बच्चों के बीच चित्रांकन, बेबी शॉ, मिस्टर एडं मिसेज चक्रधरपुर आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. आयोजन में कावेरी, निशा, पल्लवी बाग, सेमियल, रवि, अश्वंती, फिलेसिया, स्वाती, आशा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा.