लोक सुनवाई. जिलिंगबुरू खदान को ग्रामीणों ने दी हरी झंडी, जीएम ने कहा
Advertisement
ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करायेगी सेल
लोक सुनवाई. जिलिंगबुरू खदान को ग्रामीणों ने दी हरी झंडी, जीएम ने कहा लोक सुनवाई के दौरान मंचासीन अतिथि. लोक सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा भी मौजूद थे गुवा : सेल गुवा के जिलिंगबुरू खदान को ग्रामीणों ने हरी झंडी दे दी. गुवा के इस्को मध्य विद्यालय में इसे लेकर शनिवार को […]
लोक सुनवाई के दौरान मंचासीन अतिथि.
लोक सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा भी
मौजूद थे
गुवा : सेल गुवा के जिलिंगबुरू खदान को ग्रामीणों ने हरी झंडी दे दी. गुवा के इस्को मध्य विद्यालय में इसे लेकर शनिवार को लोक सुनवाई रखी गयी थी. खनन एरिया 210.526 हेक्टर भूमि ( तथा उत्पादन लक्ष्य 61326 टन प्रति वर्ष) के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु शनिवार को लोक सुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेल गुवा महाप्रबंधक मानस विश्वास के साथ क्षेत्र के ग्रामीणों ने आगंतुक पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया़ मौके पर
महाप्रबंधक मानस विश्वास ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को सेल रोजगार मुहैया करायेगी, शिकायत का मौका नहीं देगी. मंचासीन क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के सुरेश पासवान, अपर उपायुक्त जय किशोर प्रसाद एवं वैज्ञानिक झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण मिथिलेश झा उपस्थित थे. सभी ने स्पष्ट किया कि उक्त क्षेत्र में किसी तरह आपत्ति जताने योग्य कोई भी स्थल स्कूल, जल स्त्रोत, कब्रिस्तान, सड़क मार्ग नहीं है़
सभी ने एकजुट होकर सेल प्रबंधन के हित में अपनी स्वीकृति दी़ लोक सुनवाई में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, गुवा साई मुंड़ा बामिया पूर्ति, नोवामुंड़ी भाग एक जिला पार्षद शंभु पासवान, पूर्व जिला पार्षद नोवामुंड़ी भाग एक की देवकी कुमारी, पूर्व जिला पार्षद मनोहरपुर बामिया मांझी, गुवा पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पूर्व मुखिया गुवा कपिलेश्वर दोंगो, गुवा क्षेत्र भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण साव, बसंती करवा, बीएमएस के मुकेश लाल, सत्येन्द्र नारायण झा, वार्ड सदस्य शिव कृष्ण शर्मा, ग्रामीणों में ठाकुरा के मदन चांपिया, मनोहरपुर के उप प्रमुख गुरूवारी देवगम, गुवा वार्ड सदस्य उमा टोप्पो, सांरड़ा पीढ़ मानकी लागुरा देवगम,
राईका गांव के रमेश सिरका, वायाहातु गांव के चिंतामनि चांपिया, नुईयां गांव के सोबोन चांपिया व अन्य ने लोक सुनवाई में अपनी सहमति जतायी. सभी ने मानव विकास के लिए सुविधाओं के साथ रोजगार मुहैया कराने की मांग करते हुए अपनी सहमती दी. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि माइंस खुलने के बाद जन सुनवाई होनी चाहिए. जिससे यह पता चल सके कि आर्थिक व्यवस्था पर क्या लाभ हुआ़ पूरे देश में लौह अयस्क उत्पादन करने के चर्चित सेल भारत देश के नौ रत्नों में से एक रत्न है़ सेल एकाधिकार पर रोक के लिए स्थापित एक ऐसी कंपनी है जो व्यापार नहीं करती. गरीब से गरीब को नौकरी मिलनी चाहिए.
ग्रामीणों के उत्थान के लिए रोजगार की नींव रखना अनिवार्य है़ अन्यथा ग्रामीणों को पलायन करने की स्थिति बन जाएगी़
कपिलेश्वर दोंगो, पूर्व मुखिया गुवा
गुवा सेल प्रारंभ से ही क्षेत्र के विकास में अग्रसर है. लेकिन ग्रामीणों को रोजगार के क्षेत्र में प्राथमिकता मिलनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि माइंस खुलने से पूरी जनता की समस्या का निराकरण होगा़
गौतम पाठक, बीएमएस नेता
माइंस लगने के बाद क्षेत्रीय आदिवासियों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता देने की मांग की़
शंभु हाजरा, जिप सदस्य, भाग 1
रोजगार के विभिन्न मुद्दों एवं ग्रामीणों की सुविधाओं के साथ ठेका प्रथा में स्थानीय का प्राथमिकता देनी चाहिए.
देवकी कुमारी, पूर्व जिप सदस्य
क्षेत्र के ग्रामीणों की सारी बातों को सुनने के बाद सेल प्रबंधन से ग्रामीणों के पक्ष में मिले कार्य करने की पुष्टि करने पर हरी झंडी दिखाते हुए आगे स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा.
जय किशोर प्रसाद, एडीसी
सेल ग्रामीणों की हर समस्या को सुन उसके पहल करने के लिए सकारात्मक रूप से कार्य करेगी़ उन्होंने लोक सुनवाई में बताया कि जिलिंगबुरू माइंस एक मैगनीज एवं लौह अयसक का खान है. आर एम डी सेल अंतर्गत आता है. गुवा ग्रुप ऑफ माइंस का अंश है. सेल उक्त खुली खदान को दोबारा चालू कर 61326 टन प्रति वर्ष मैगनीज अयस्क उत्पादन करने की परिकल्पना कर प्रयासरत है़.
अरूण कुमार, उप महाप्रबंधक सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement