27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कइयों को मिले नये नोट, कुछ निराश

आर्थिक क्रांति. 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए बैंकों व डाकघर के बाहर लगी लंबी कतार चक्रधरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट को गैर कानूनी घोषित कर देने से डाकघर व बैंकों में गुरुवार को नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. शहर के सभी बैंकों […]

आर्थिक क्रांति. 500 व 1000 के नोट बदलने के लिए बैंकों व डाकघर के बाहर लगी लंबी कतार

चक्रधरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट को गैर कानूनी घोषित कर देने से डाकघर व बैंकों में गुरुवार को नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. शहर के सभी बैंकों एवं डाकघरों में खाताधारी नोट बदलने के लिए कतारबद्ध हो गये. बैंकों में खाताधारियों की सुविधा के लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों की ओर से दो-दो काउंटर खोल दिया गया है

खाताधारी काउंटरों में जाकर 500 व 1000 रुपये के नोटों की आसानी से बदल रहे हैं. सबसे ज्यादा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में देखी गयी. एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि तीन-चार दिनों में भीड़ कम हो जायेगी. एक-दो दिन बाद एटीएम सेवा भी शुरू हो जायेगी. फिलहाल एटीएम में एक-एक सौ रुपये का नोट ही डाला जायेगा. 500 व 1000 रुपये के नये नोट आने के बाद ही मशीन में डाला जायेगा.

इधर, डाकघरों में भी खाताधरियों की भीड़ उमड़ी. हेड पोस्टमास्टर जगन्नाथ साव ने बताया कि नोट बदलने के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. ग्राहकों की ज्यादा भीड़ होने पर और एक काउंटर बढ़ाया जायेगा.

साफ्टवेयर में खराबी से हुई परेशानी : जैंतगढ़ के बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड ग्रामीण बैंक तथा चंपुआ के बैंक ऑफ इंडिया व आइसीआइसीआइ बैंक में सुबह 8 बजे से ही ग्राहकों की लंबी कतार लगने लगी थी. जैंतगढ़ बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में 11.45 से कारोबार शुरू हुआ. सर्वर डाउन रहने तथा सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण बीओआइ ब्रांच जैंतगढ़ में पूर्वाह्न 11.45 बजे से कारोबार आरंभ हुआ. ब्रांच मैनेजर ललित सिंह ने बताया की सर्वर डाउन रहने तथा सॉफ्टवेयर में खराबी आ जाने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

राजनगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक व सिंहभूम जिला को-ऑपरेटिव बैंक में लोग उमड़े. बाजार पर असर पड़ा.

चक्रधरपुर में बैंक के खुलते ही लोग धनराशि जमा करने या बदलने के लिए लंबी लंबी पंक्तियों में लगे रहे. सबसे अधिक भीड़ भारतीय स्टेट बैंक शाखा में लगी रही. एटीएम बंद रहने के कारण भी ग्राहकों की भीड बैंकों में रही.

खरसावां के बैंक में नोट बदलने तथा जमा व निकासी करने के लिए दो अलग अलग काउंटर खोले गये थे. पोस्ट ऑफिस में भी रुपये की बदली की गयी. खुदरा के कारण साप्ताहिक खरसावां हाट में भी खरीदारी करने में दिक्कत हुई.

मनोहरपुर के केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंहभूम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व को-ऑपरेटिव बैंक में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गयी. सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक बैंकों में ग्राहकों की भीड़ रही.

कहीं-कहीं सर्वर डाउन होने से ग्राहकों को दिक्कत हुई

चाईबासा स्थित बैंक में लोगों की भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें