28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया से एक और 6 वर्षीय बच्चे की मौत

खुंटपानी . मलेरिया से अब तक 11 लाेगों की मौत, दर्जनों आक्रांत, ग्रामीणों में दहशत शिविर में उपस्थित सीएस व अन्य. शिविर में रक्त जांच करते चिकित्सक. लाउड स्पीकर से गांव के लोगों को किया जा रहा जागरूक एक गंभीर मरीज को टीएमएच, जमशेदपुर में भरती चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी गांव में मलेरिया […]

खुंटपानी . मलेरिया से अब तक 11 लाेगों की मौत, दर्जनों आक्रांत, ग्रामीणों में दहशत

शिविर में उपस्थित सीएस व अन्य. शिविर में रक्त जांच करते चिकित्सक.
लाउड स्पीकर से गांव के लोगों को किया जा रहा जागरूक
एक गंभीर मरीज को टीएमएच, जमशेदपुर में भरती
चक्रधरपुर : खुंटपानी प्रखंड के अरगुंडी गांव में मलेरिया से गुरुवार को एक और छह वर्षीय बालक की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग मलेरिया से ग्रसित हैं. जानकारी के अनुसार मागता हेस्सा के पुत्र देउरी हेस्सा का इलाज खुंटपानी उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था, जहां बुधवार देर रात को देउरी हेस्सा की मौत हो गयी.
गांव में लगातार हो रही मौत से जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. तीसरे दिन गुरुवार को भी विभाग की टीम द्वारा गांव के विभिन्न टोलों में शिविर लगा कर लगातार ग्रामीणों की स्वास्थ्य की गयी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार दूबे, सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, डॉ डीके सिन्हा, डॉ मो गयासुद्दीन,
सीडीपीओ रीना कुमारी आदि खुद अरगुंडी में जांच कार्य की निगरानी कर रहे हैं. जांच के दौरान गंभीर मरीज को शीघ्र सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. जांच टीम में आदेश देव, अनंत टुडू, गार्दी लेयांगी, संजय प्रसाद, निर्मल नायक, एलएस तिर्की, एहसान फारुक, सुभाष बानरा समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी व सेविकाएं शामिल हैं.
तीसरे दिन दर्जनों मिले मलेरिया से पीड़ित. तीसरे दिन गुरुवार को शिविरों में दोपहर दो बजे तक 41 लोगों की रक्त जांच की गयी, जिसमें 13 मलेरिया से पीड़ित पाये गये. इसमें सोमवारी गोप (14), भोरता अंगारिया (05), रामसिंह जामुदा (30), नंदी जामुदा (45), सूर्य बिरूवा (10), जमाई जामुदा (12), जानो जामुदा (24), चांदमुनी जामुदा (5), सनता जामुदा (12), माइका जामुदा (35), नूनम जामुदा (6), रूपश्री जामुदा (20) समेत कई लोग मलेरिया से ग्रसित हैं.
झोलाछाप डॉक्टरों से दूर रहें ग्रामीण : सीएस
सीएस डॉ उगेश्वर राम ने कहा कि गांव के विभिन्न टोला में शिविर लगा कर लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही गांव में डीडीटी का छिड़काव भी किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने किसी भी तरह की बीमारी पर झोलाछाप डॉक्टरों के बजाय चिकित्सक से इलाज कराने की अपील की है.
श्री राम ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सभी तरह की जांच व दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि गांव में किस कारण लोगों की मौत हो रही है. इसकी जांच जारी है.
लाउड स्पीकर से किया जा रहा है जागरूक
अरगुंडी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाने के साथ-साथ वाहन में लाउड स्पीकर से गांव के लोगों को स्वास्थ्य सजगता के प्रति जागरूकता किया जा रहा है.
विभाग द्वारा गांव के सभी घरों में जा कर लोगों को रक्त जांच के लिए वाहन में बैठा कर शिविर तक पहुंचाया जा रहा है. मलेरिया चिह्नित मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल रेफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा के लिए एक एंबुलेंस लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें