चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेद पाल ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया. श्री पाल ने राजखरसावां-चक्रधरपुर एवं चक्रधरपुर-गोइलकेरा थर्ड रेल लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही थर्ड लाइन से जुड़े विकास कार्यों पर नजर दौड़ायी. श्री पाल गार्डनरीच कोलकाता से चक्रधरपुर विशेष सैलून से पहुंचे थे. चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक निरीक्षण करने सड़क मार्ग से गये. उनके साथ मुख्य अभियंता कमल बैठा एवं मुख्य दूर संचार व संकेत अभियंता अजय कुमार एवं मुख्य विद्युत अभियंता डीके गोयल व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिपुटी सीइइ सभा कक्ष व कार्यालय उदघाटित. दपू रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री पाल व श्रीमती शशि पाल ने उपमुख्य विद्युत अभियंता (निर्माण) भवन में सभा कक्ष, वरीय अनुभाग अभियंता व कनीय अभियंता कार्यालय का उदघाटन शिलापट्ट अनावरण व फीता काट कर किया. इसके बाद भवनों का जायजा लिया. इस दौरान कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.