चक्रधरपुर : 1979 बैच के भारतीय रेल विद्युत इंजीनियर सेवा (आइआरएसइइ ) सह मेट्रो रेल के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डनरीच में महाप्रबंधक का पद संभाला. इससे पहले वे रेलवे बोर्ड विद्युतीकरण सलाहकार, सेंट्रल रेलवे के डीआरएम समेत अन्य कई पदों पर रह चुके हैं.
श्री चौहान ने कनाडा, जापान व जर्मनी में कंप्यूटराइज फ्रेट ऑपरेशन इनफॉरमेशन सिस्टम व थ्री फेज इएमयू तकनीकों का प्रशिक्षण लिया है. वहीं जीएम आशीष कुमार गोयल का तबादला रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर जेनरल (रेलवे स्टोर) में हो गया है.