चक्रधरपुर : झारखंड स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं. एसडीअो नंद किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान किया गया. 15 नवंबर का पूरा दिन शहर में जश्न का माहौल रहेगा.
Advertisement
झारखंड स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
चक्रधरपुर : झारखंड स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं. एसडीअो नंद किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान किया गया. 15 नवंबर का पूरा दिन शहर में जश्न का माहौल रहेगा. छात्र निकालेंगे प्रभातफेरी : झारखंड स्थापना दिवस के दिन सुबह सात बजे से प्रभातफेरी […]
छात्र निकालेंगे प्रभातफेरी : झारखंड स्थापना दिवस के दिन सुबह सात बजे से प्रभातफेरी निकलेगी. स्कूली बच्चे शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे फाटक तक प्रभात फेरी निकालेंगे.
साइकिल रेस का होगा समापन : चाईबासा से साइकिल रेस शुरू होगा, जिसका समापन चक्रधरपुर में होगा. चाईबासा से उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि हरी झंडी दिखा कर साइकिल रेस की शुरुआत करेंगे और सुबह साढ़े सात बजे आदिवासी मित्र मंडल के पास समापन होगा. समापन के समय एसडीओ विजेता प्रतिभागियों का चयन करेंगे.
शहीदों को श्रद्धांजलि : देश व राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. नौ बजे से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू होगा. महात्मा गांधी स्कूल में गांधीजी को, भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह को, प्रखंड कार्यालय के समीप बिरसा मुंडा को तथा जेएलएन कॉलेज के समीप शहीद जग्गू दीवान को श्रद्धांजलि दी जायेगी.
चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता : अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया में सुबह 10 बजे से स्कूली बच्चों की निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता तय है.
रक्तदान शिविर : सुबह 10 से शाम 3 बजे तक दीप कल्याण मंडप में रक्तदान शिविर लगेगा. सुबह 10 बजे उपायुक्त द्वारा शिविर का उदघाटन किया जायेगा. अनुमंडल प्रशासन व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की मेजबानी में उक्त शिविर शहीद सैनिकों के सम्मान में होगा.
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन : दीप कल्याण मंडल में शाम सात बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इसमें चक्रधरपुर के कलाकार, नृत्य मंडली, स्कूल व कॉलेज के बच्चे भाग लेंगे.
एसडीअो नंद किशोर गुप्ता ने बैठक कर कार्यक्रमों के आयोजन तैयारी पर की चर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement