Advertisement
कलश यात्रा में दिखी भक्ति भावना
स्थानीय गुजराती कलाकारों ने समा बांधा भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु चाईबासा : गुजराती समाज की ओर से सोमवार को संत जलाराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह में समाज के लोगों ने रूंगटा मैरिज हाउस से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा मैरिज हाउस से निकलकर शहर के […]
स्थानीय गुजराती कलाकारों ने समा बांधा
भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
चाईबासा : गुजराती समाज की ओर से सोमवार को संत जलाराम जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह में समाज के लोगों ने रूंगटा मैरिज हाउस से कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा मैरिज हाउस से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए फिर मैरिज हाउस पहुंची. कलश यात्रा में काफी संख्या में गुजराती समाज के महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे शामिल थे़ सुबह 11 बजे से रूंगटा मैरिज हाउस में संत जलाराम की पूजा-अर्चना कर आराधना की गयी. पूजा के बाद दोपहर को खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. शाम में संध्या आरती के बाद भजन संध्या कार्यक्रम हुआ. इसमें गुजराती समाज के कलाकारों ने भजन पेश किया. इसे सुनकर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे़ कार्यक्रम में मेहुल दत्तानी, भरत राठौर, रमेश ददानी, नितिन ठक्कर, सुरेश पटेल, नरेंद्र ठक्कर, अनिल जेठवा सहित अन्य युवक सक्रिय रहे.
जलाराम की जयंती धूमधाम से मनी
गुवा. गुवा के गुजराती सनातन समाज में श्री श्री जलाराम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनायी गयी. जलाराम बापा की पूजा-अर्चना की गयी. इसमें गुजराती समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर आरती ठक्कर, हीना ठक्कर, जिगना ठक्कर, कोमल ठक्कर, किरन ठक्कर, कोकिला ठक्कर, मुनीता मित्रा, चमन लाल ठक्कर, महेश आथा, पंकज सेठिया, दयालाल ठक्कर, राजा ठक्कर, मुकेश सेठिया, रोहिणी मित्रा, राजू चौबे, सुखदेव मित्रा, रमेश लाल ठक्कर, मिक्कू ठक्कर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement