इंजन का माइक्रोप्रोसेसर में खराबी
Advertisement
साउथ बिहार एक्स का इंजन फेल, दो घंटे विलंब से चलीं ट्रनें
इंजन का माइक्रोप्रोसेसर में खराबी चक्रधरपुर : दुर्ग से राजेंद्रनगर जा रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच फेल हो गया. इससे यह ट्रेन हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर आधे घंटे तक रुकी रही. किसी तरह से रेल चालक धीमी गति से चक्रधरपुर पहुंचे. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही दो अतिरिक्त […]
चक्रधरपुर : दुर्ग से राजेंद्रनगर जा रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशन के बीच फेल हो गया. इससे यह ट्रेन हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर आधे घंटे तक रुकी रही. किसी तरह से रेल चालक धीमी गति से चक्रधरपुर पहुंचे. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही दो अतिरिक्त इंजन जोड़े गये. इसके बाद चक्रधरपुर से दक्षिण बिहार एक्स ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन बिलासपुर से आधा घंटा लेट आ रही थी. इंजन फेल हो जाने से यह ट्रेन करीब दो घंटे विलंब से चल रही है. चीफ लोको इंस्टेक्टर एलसी राम व लोको मेंटेनर के मुताबिक इंजन में लगे माइक्रोप्रोसेसर में खराबी सामने आयी है.
रेल चालक ने सूझबूझ से काम लिया और इंजन को चक्रधरपुर तक लेकर आये. इससे इंजन भेजने की नौबत नहीं आयी. चक्रधरपुर में इंजन की जांच की जा रही है, फिलहाल माइक्रोप्रोसेसर में गड़बड़ी सामने आयी है. ट्रेन और देर नहीं हो, इसके लिये दो अतिरिक्त इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
रेल प्रबंधक ने जरुली स्टेशन का दौरा किया: चक्रधरपुर : मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को जरुली व नयागढ़ स्टेशन का दौरा किया. दौरे के क्रम में श्री प्रसाद ने यात्री सुविधा, परिचालन व संरक्षा-सुरक्षा से जुड़ी तमाम पहलुओं पर नजर दौड़ायी. मौके पर रेल मंडल के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement