घ्रर में सो रहे थे दंपती, तेज हथियार से किया गया हमला
Advertisement
कुचाई में वृद्ध दंपती की हत्या
घ्रर में सो रहे थे दंपती, तेज हथियार से किया गया हमला कुचाई : कुचाई थाना क्षेत्र के बड़ा सेगोई गांव में गुरुवार रात वृद्ध दंपती निर्माण सिंह मुंडा (62 साल) व उसकी पत्नी लदगु मुंडा (60 साल) की हत्या घर में ही कर दी गयी. हत्या धारदार हथियार से की गयी. सूचना पाकर शुक्रवार […]
कुचाई : कुचाई थाना क्षेत्र के बड़ा सेगोई गांव में गुरुवार रात वृद्ध दंपती निर्माण सिंह मुंडा (62 साल) व उसकी पत्नी लदगु मुंडा (60 साल) की हत्या घर में ही कर दी गयी. हत्या धारदार हथियार से की गयी. सूचना पाकर शुक्रवार सुबह पुलिस पहुंची.
वृद्ध दंपती के गर्दन एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशान हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, निर्माण िसंह मुंडा ने अभी हाल में एक 23 वर्षीया महिला से शादी की थी. वह महिला पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
दूसरी ओर, सरायकेला के एसडीपीओ सुमित कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की तहकीकात की. आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही घर के आसपास तलाशी ली गयी. कुचाई थाना प्रभारी डीएन ठाकुर ने कहा कि घटनास्थल से कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. समाचार लिखे जाने तक हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद नहीं हो सका है. घटना स्थल से पुलिस को एक टॉर्च मिला है. कुचाई पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का यह मामला पारिवारिक विवाद प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है.
बड़ा सेगाई गांव
62 वर्षीय निर्माण सिंह मुंडा ने हाल ही में की थी 23 वर्षीया महिला से शादी
घटना गुरुवार रात की, घटनास्थल से टॉर्च बरामद
पोस्टमार्टम के लिए शव को सरायकेला भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement