30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीढ़ी घाट पर नाम मिटाने का विरोध, बैरंग लौटे मजदूर

कद्दू भात के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शुरू. दंदासाई को छोड़ शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई कार्य पूरा शुक्रवार को कद्दू भात के साथ छठ पूजा शुरू हो गयी. वहीं छठ घटों की सफाई की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र दंदासाई वार्ड संख्या पांच […]

कद्दू भात के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शुरू. दंदासाई को छोड़ शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई कार्य पूरा

शुक्रवार को कद्दू भात के साथ छठ पूजा शुरू हो गयी. वहीं छठ घटों की सफाई की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र दंदासाई वार्ड संख्या पांच स्थित छठ घाट को छोड़ शहर सभी घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. सीढ़ी नदी छठ घाट, बलिया घाट, थाना नदी घाट की सफाई कर ली गयी है. इधर, एसडीअो नंद किशोर गुप्ता भी घाटों की साफ-सफाई के कार्य पर निगरानी रखे हुए है. साथ ही एसडीअो के आदेश पर शुक्रवार को नगर पर्षद द्वारा घाट पर लिखे नामों को रंगाई कर मिटाया गया. इसके तहत थाना नदी घाट पर लिखे नामों को मिटा दिया गया,
लेकिन सीढ़ी नदी घाट पहुंचने पर वार्ड पार्षद दिनेश जैना, कमलदेव गिरी व अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया और नाम मिटाने नहीं दिया. इसके बाद मजदूर वापस लौट गये. वार्ड पार्षद ने कहा कि छठव्रतियों को कोई तकलीफ नहीं है. छठ व्रती व संबंधित लोग शिकायत करने पर मिटाने की कार्रवाई होती, लेकिन एक भी व्यक्ति नाम लिखने को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी है.
आज से शुरू हुई सफाई : दंदासाई छठ घाट पर शुक्रवार को सफाई कार्य आरंभ किया गया. सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पांच नवंबर तक किसी दंदासाई घाट सफाई कर ली जायेगी. जरूरत पड़ी तो जेसीबी से सफाई की जायेगी. दंदासाई वार्ड-पांच स्थित छठ घाट की सफाई के लिए संग्राम क्लब द्वारा मजदूर लगा कर सफाई करायी जा रही है. घाट पर अधिक पानी होने के कारण इस वर्ष श्रद्धालु व छठव्रतियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. नदी घाट पर नगर पर्षद द्वारा सफाई करायी जा रही है.
दोगुने कीमत पर बिकी लौकी, गेहूं पर भी महंगाई की मार
"20 किलो बिकी लौकी
बाजार में छठ पर्व को लेकर कद्दू की कीमत में भारी उछाल रहा. आम दिनों की तुलना में कद्दू दोगुनी कीमत पर बिकी. शुक्रवार को बाजार में 20 रुपये किलो कद्दू की बिक्री हुई, जबकि सामान्य दिनों में 9 से 10 किलो बाजार में मिलता है. एक अनुमान के मुताबिक बाजार में पांच क्विंटल कद्दू की बिक्री हुई. कद्दू की खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
40-70 रुपये सूप
छठ पर्व को लेकर इस वर्ष करीब तीन हजार सूप व पांच सौ डाला की खपत हुई है. सूप व डाला मुख्य रूप से तीन साइज में उपलब्ध हैं. सूप की कीमत 40 से 70 रुपये, डाला 150 से 300 रुपये बिक रही है. दुकानदार मो रईस अंसारी ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए छोटे-बड़े व मध्यम आकार के सूप व डाला मंगाये गये हैं. पूरे शहर में करीब तीन हजार सूप व पांच सौ डाला की खपत हुई है.
फलों की कीमत घटी
थोक फल विक्रेताअों द्वारा पर्याप्त फलों का स्टॉक रखा गया है. फल दुकानदार पंचम सोनकर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष फलों की कीमत में गिरावट आयी है. केला कांदी 250 से 300 रुपये, सेव 60 से 80 रुपये किलो, नासपति 80 से 100 रुपये किलो, अंगूर 150 रुपये किलो, अनार 120 से 140 रुपये किलो, संतरा 50 रुपये किलो, मौसमी 50 से 60 रुपये किलो, नारियल 20 से 30 रुपये प्रति पीस, बड़ा संतरा 10 से 15 रुपये पीस, ईख 15 से 20 रुपये पीस बिक्री हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें