मेदासाई : घरों में चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधा
Advertisement
तीन अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, तीन गिरफ्तार
मेदासाई : घरों में चल रहा अवैध शराब बनाने का धंधा मनोहरपुर : शराबबंदी अभियान के तहत मनोहरपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की तड़के सुबह मेदासाई गांव में छापेमारी कर संचालित अवैध शराब भट्ठी को तोड़ दिया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों […]
मनोहरपुर : शराबबंदी अभियान के तहत मनोहरपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की तड़के सुबह मेदासाई गांव में छापेमारी कर संचालित अवैध शराब भट्ठी को तोड़ दिया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में अरुण महतो, मनोज महतो व नरसिंह महतो शामिल हैं.
इस संबंध में थाना प्रभारी पतरस नाग ने बताया कि मेदासाई गांव में घरों में अवैध शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के सुबह करीब तीन बजे सदलबल छापेमारी की गयी. सूचना अनुसार यहां तीन घरों में छापा मारा गया, जहां से भारी मात्रा में तैयार शराब समेत जावा,
शराब बनाने के बरतनों को बरामद किया गया. जावा आदि को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि बरतन व तैयार शराब की जब्त कर लिया गया. साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. छापामारी में थाना प्रभारी के अलावा एसआई सुनील कुमार, महंती मुर्मू, साहिब राम किस्कू समेत अन्य जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement