इ-पोश मशीन से मिलेगा राशन व केरोसिन
Advertisement
कालाबाजारी पर लगेगी रोक
इ-पोश मशीन से मिलेगा राशन व केरोसिन जिले के 13 प्रखंडों में इसी माह से लागू होगी योजना कार्डधारी जब चाहें, तब मात्रा के अनुसार उठा सकेंगे राशन इस माह से ई-पोश सिस्टम से बंटेगा राशन-किरोिसन उज्ज्वला योजना के लाभुक को स्वच्छता के लिए किया जायेगा जागरूक चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के 13 प्रखंड […]
जिले के 13 प्रखंडों में इसी माह से लागू होगी योजना
कार्डधारी जब चाहें, तब मात्रा के अनुसार उठा सकेंगे राशन
इस माह से ई-पोश सिस्टम से बंटेगा राशन-किरोिसन
उज्ज्वला योजना के लाभुक को स्वच्छता के लिए किया जायेगा जागरूक
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के 13 प्रखंड समेत चाईबासा शहर में नवंबर से ई-पोश मशीन से राशन-केरोसिन का वितरण होगा. राशन-केरोसिन वितरण में कालाबाजारी रोकने के लिए इ-पोश मशीन को आधार कार्ड से लिंक किया गया है. इससे फर्जी राशनकार्डधारी राशन का उठाव नहीं कर सकेंगे. दूसरी ओर राशन डीलर ने किसे कब, कितना राशन-केरोसिन या अन्य सामग्री दी, इसका आंकड़ा स्वत: तैयार हो जायेगा. कार्डधारी जब व जितनी मात्रा में चाहें,
उतनी मात्रा में राशन का उठाव कर सकते हैं. अगर किसी कार्डधारी को तीस किलो चावल मिलना है. वह तीन या चार बार में चावल का उठाव कर सकते हैं. इसे लेकर प्रभारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जेजेबी तिर्की ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में एमओ और डीलरों के संग बैठक की. पांच नवंबर तक राशन डीलरों को स्टॉक शून्य करने का आदेश दिया. उज्ज्वला योजना के लाभुकों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का निर्णय हुआ.
जिले में कुल एक लाख गैस सिलिंडर बांटने का लक्ष्य रखा गया. मौके पर विभिन्न प्रखंडों के एमओ व डीलर आदि उपस्थित थे.
एमओ व डीलरों संग बैठक करते खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी.
इन प्रखंडों में नवंबर से ई-पोश मशीन से होगा खाद्य वितरण
चाईबासा, चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र, गुदड़ी, बंदगांव, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, कुमारडुंगी, गोइलकेरा, आनंदपुर, नोवामुंडी, टोंटो, मंझारी, हागम्हरिया, मझगांव.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement