चाईबासा के पिल्लई हॉल में आध्यात्मिक परिचर्चा का किया गया आयोजन, सभी ने एक स्वर में श्री राम जयराम की प्रार्थना की
Advertisement
मानव जीवन से ही मिलती है मोक्ष : जगतगुरु शंकराचार्य
चाईबासा के पिल्लई हॉल में आध्यात्मिक परिचर्चा का किया गया आयोजन, सभी ने एक स्वर में श्री राम जयराम की प्रार्थना की मोक्ष पाने के लिए भगवान ने मानव रूप में धरती पर जन्म लिया चाईबासा : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मानव को सभी देवों में श्रेष्ठ माना गया है. देवता भी मनुष्य की योनि […]
मोक्ष पाने के लिए भगवान ने मानव रूप में धरती पर जन्म लिया
चाईबासा : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मानव को सभी देवों में श्रेष्ठ माना गया है. देवता भी मनुष्य की योनि में जन्म लेना चाहते हैं. मनुष्य जीवन में मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. मोक्ष पाने के लिए भगवान ने मानव रूप में धरती पर जन्म लिया. उक्त प्रवचन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने दिया. वे बुधवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल में आध्यात्मिक उत्थान मंडल की ओर से आयोजित आध्यात्मिक परिचर्चा में प्रवचन दे रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को राजकुमार शाह, विश्वनाथ पांडेय आदि ने माल्यार्पण कर की. ब्रम्हचारी सुविधानंद ने प्रवचन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रार्थना के बाद शंकराचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ प्रवचन प्रारंभ किया. सभी ने श्री राम जयराम की प्रार्थना शंकराचार्य के साथ की.
शंकराचार्य ने कहा कि मानव शरीर में ऐसी बुद्धि है, जो परमात्मा का साक्षात्कार करता है. पशु-पक्षी घर बना सकते हैं, सामान ला सकते हैं, लेकिन परमात्मा का नाम नहीं ले सकते हैं. पशु-पक्षी टे-टे करने और परमात्मा का नाम लेने में अंतर नहीं जानते हैं. धर्म इस लोक और परलोक दोनों में काम आता है.
एक नेता ने कहा कि हिंदू धर्म जीवन जीने की प्रणाली है. वो नेता बताये कि कौन सी प्रणाली है. प्रवचन देते जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि जो हमारे ग्रंथों ने बताया है, वही धर्म है.
मौके पर नंदलाल रूंगटा, प्रकाश पसारी, बीपी सिन्हा तथा साधु संत ब्रम्हचारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की व्यवस्था में सुरेश पोद्दार, ओपी अग्रवाल, घोष चौधरी, अशोक ओझा शामिल थे.
चाईबासा के पिल्लई हॉल में प्रवचन देते जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती व अन्य प्रवचन सुनते लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement