चाईबासा : कुमारडुंगी प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों में मुफ्त गैस सिलिंडर व चूल्हा वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पूरती ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांझी योजना का लाभ गरीब परिवार को मिलेगा. गरीब माताओं को ध्यान में रख नि:शुल्क गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया.
मालूम हो कि योजना का लाभ उन्हें मिलेगा, जो 2011 के आर्थिक सामाजिक गणना में पंजीकृत हैं. मौके पर निमिर इंडेन गैस कुमारडुंगी के वितरक शशि रानी, एमओ युगल किशोर राम, उमेश्वर सिंकू, गोपल पिंगुवा, रविंद्र लागुरी, रघुनाथ लागुरी, हरिश बेहरा अदि उपस्थित थे.