पहले से पड़े कचरों को समतल कर मिट्टी किया जायेगा लेबल
Advertisement
करणी मंदिर रोरो नदी घाट के दोनों ओर होगी सफाई
पहले से पड़े कचरों को समतल कर मिट्टी किया जायेगा लेबल घाट तक आने के लिये मुरूम मिट्टी से तैयार की जायेगी अस्थायी सड़क स्वच्छता का संदेश देने के लिये घाट पर रखे जायेंगे डस्टबिन कपड़े बदलने के लिए बनेंगे तंबू चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद इस साल छठ व्रतियों साफ-सुथरा व सभी सुविधाओं से […]
घाट तक आने के लिये मुरूम मिट्टी से तैयार की जायेगी अस्थायी सड़क
स्वच्छता का संदेश देने के लिये घाट पर रखे जायेंगे डस्टबिन
कपड़े बदलने के लिए बनेंगे तंबू
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद इस साल छठ व्रतियों साफ-सुथरा व सभी सुविधाओं से परिपूर्ण छठ घाट उपलब्ध कराने में जुटी है. नप क्लिन चाईबासा, ग्रीन चाईबासा योजना के तहत कार्य कर रही है. नगर पर्षद इस बार करणी मंदिर रोरो घाट पर दस हजार की भीड़ जुटने का अनुमान लगाते हुए सफाई व व्यवस्था में जुटी है. नदी के दोनों ओर सफाई की जायेगी. दोनों ओर से घाट तक आने के लिए मुरुम मिट्टी से अस्थायी सड़क बनायी जायेगी. घास की कटाई कर सड़क को समतल किया जायेगा. घाट पर पहले से जमा कूड़ा को समतल किया जायेगा. उसके उपर मिट्टी डाली जायेगी. छठ व्रतियों के लिए घाट पर अस्थायी डस्टबिन लगाये जायेंगे.
व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए लगाये जायेंगे तंबू
नगर पर्षद इस बार छठ घाट के दोनों ओर व्रतियों के कपड़ने बदलने के लिए तंबू लगायेगी. इसके लिए नगर पर्षद अन्य सामाजिक संगठनों से तालमेल बिठायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने किया घाट का निरीक्षण
मंगलवार को नगर पर्षद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण ने सफाई सुपरवाइजर मुन्ना आलम के साथ करणी मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने घाट के दोनों ओर नगर पर्षद की ओर से साफ सफाई का काम अभी से शुरू करने का निर्देश दिया. कचरे वाले स्थान को समतल कर मिट्टी डालने और घाट पहुंचने वाले मुख्य मार्ग की सफाई कर अस्थायी मुरूम मिट्टी मार्ग बनाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement