चक्रधरपुर : इस वर्ष दीपावली पर 28 अक्तूबर से पटाखाें की खरीद-बिक्री नगर पर्षद कार्यालय के सामने आरपीएफ इंटर कॉलेज मैदान में होगी. उपायुक्त के आदेशानुसार चक्रधरपुर में मात्र एक स्थान पर ही पटाखों की दुकानें लगेंगी. प्रशासन की ओर से करीब 24 अस्थायी पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है.
24 दुकानें आरपीएफ कॉलेज मैदान में लगेंगी. नगर पर्षद द्वारा पांच सौ रुपये लेकर जमीन दुकानदारों को दी जायेगी. एसडीअो नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति को अस्थायी लाइसेंस मिल चुका है, वे दुकान लगा सकते हैं. बिना लाइसेंस के जहां-तहां पटाखा बेचने वाले पर कार्रवाई होगी. इसकी निगरानी के लिए अंचलाधिकारी गीतांजलि कुमारी को आदेश दिया गया है.
सीओ बाजार व अन्य स्थान का निरीक्षण कर अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले नजर रखेंगी. पटाखा दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अस्थायी लाइसेंस निर्गत किया गया है. 28 अक्तूबर को आरपीएफ इंटर कॉलेज मैदान में पटाखों की दुकान लगायेंगे. दुकानदारों ने बताया कि शहर के बाहर दुकान लगाने का आदेश मिलने से परेशानी बढ़ गयी है.