ग्रामीणों के आने से पहले भालू जंगल की ओर भागे
Advertisement
भालुओं के बीच से किसी तरह जान बचाकर भागा युवक
ग्रामीणों के आने से पहले भालू जंगल की ओर भागे खूंटपानी चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के पंडावीर गांव में मंगलवार की सुबह छह बजे खेत में धान की फसल देखने जा रहे युवक पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं से खुद को बचाकर किसी तरह सोमाय हेंब्रम (25) शोर मचाते हुए भागा. कुछ […]
खूंटपानी
चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के पंडावीर गांव में मंगलवार की सुबह छह बजे खेत में धान की फसल देखने जा रहे युवक पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं से खुद को बचाकर किसी तरह सोमाय हेंब्रम (25) शोर मचाते हुए भागा. कुछ दूर भागने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया. सोमाय की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गये. तबतक दोनों भालू जंगल की ओर भाग गये थे. ग्रामीणों ने सोमाय को उठाकर चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
दोनों जांघ को भालुओं ने काटा
परिजनों ने बताया कि सोमाय सुबह धान की फसल देखने के लिए खेत की ओर जा रहा था़ इसी समय खेत की झाड़ी से दो जंगली भालू निकाले और सोमाय पर हमल बोल दिया़ भालुओं ने उसके दोनों जांघ पर गंभीर रूप से काट लिया. वह किसी तरह भालुओं से बचकर भाग निकला. लहूलुहान होकर रास्ते में बेहोश होकर गिर गया़ हल्ला करने पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खेत की ओर दौड़ते हुए पहुंचे, तबतक दोनों भालू जंगल की ओर भाग गये़ जानकारी पाकर क्षेत्र के वन पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. वन पदाधिकारी ने युवक को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement