23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइनीज लाइट से धुंधली हो रही कुम्हारों की जिंदगी

चक्रधरपुर : चाइनीज लाइटिंग और मोम की तड़क-भड़क से दीपावली में मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों की जिंदगी धुंधली हो रही है. लोग अब तड़क-भड़क के कारण मिट्टी के दीये सिर्फ नाम के लिए उपयोग कर रहे हैं. घरों को रोशन करने के लिए अधिकांश चीन के बने लाइटों का इस्तेमाल किया जा रहा […]

चक्रधरपुर : चाइनीज लाइटिंग और मोम की तड़क-भड़क से दीपावली में मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों की जिंदगी धुंधली हो रही है. लोग अब तड़क-भड़क के कारण मिट्टी के दीये सिर्फ नाम के लिए उपयोग कर रहे हैं. घरों को रोशन करने के लिए अधिकांश चीन के बने लाइटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि हाल के दिनों में चीन के भारत विरोधी फैसलों के विरोध में देश के कई संगठनों द्वारा चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने के आह्वान पर कुम्हारों में अच्छे दिन आने की उम्मीद जगी है.

इन्हीं उम्मीदों पर कुम्हारों के बस्ती में रात-दिन चाक का पहिया रफ्तार पकड़े हुए है. गंगा मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को कुम्हार अंतिम रूप दे रहे हैं. कुम्हारपट्टी के मुरानी प्रजापति, दीपक प्रजापति, कन्हैया लाल प्रजापति, गणेश प्रजापति, रंजीत प्रजापति, दिलीप प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, नौखेलाल प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, रमेश प्रजापति, बबलू प्रजापति, घनश्याम प्रजापति, राजू प्रजापति, ननका प्रजापति,

उमेश प्रजापति, ललन प्रजापति आदि ने कहा कि दीपावली को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि इस बार परंपरागत मिट्टी के दीपक से ही दीवाली मनायी जायेगी और चीनी मिट्टी की मूर्ति की जगह गंगा मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की ही पूजा होगी. फलस्वरूप मिट्टी के दीये और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की मांग बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने के बाद चीन पाकिस्तान का अप्रत्यक्ष साथ दे रहा है, उसका असर चाइनीज बाजार में भी पड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों व सोशल मीडिया में लगातार चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार हो रहा है और चाइनीज बिजली के झालरों की जगह मिट्टी के दीये दीपावली में जलाने का अनुरोध किया जा रहा है.

उम्मीद है कि दीपावली में कुम्हारों के अच्छे दिन आने वाले हैं.
चीन के सामान की हकीकत
सबसे अधिक विस्फोट चीनी मोबाइलों में ही हो रहे हैं
चाइनीज खिलौनों से एलर्जी व कैंसर की बीमारी हो सकती हैं
सस्ता है पर बीमारी का घर है
चीनी सामान का करें बहिष्कार : नापित
साईंस एकडेमी के निदेशक दुष्यंत नापित ने कहा कि चीन का व्यापार भारत में फल फूल रहा है. अब हम भारतीयों को जागरूक होकर चीनी सामानों का पूर्ण रूप से परित्याग करना पड़ेगा. इस अभियान में सभी भारतीयों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना होगा
मिट्टी के दीये जला कुम्हारों की जिंदगी करें रोशन
मैक्सवय क्लासेस के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि चाईना देश में नवरात्रि और दीवाली में तीन हजार करोड़ की लाइट बेचता है. इस दीवाली में मिट्टी से निर्मित दीये को जला कर घरों को रोशन करें. जिससे आप किसी गरीब की मदद भी कर देंगे और चीन के सामानों का बहिष्कार कर देशभक्ति की मिसाल दें.
जागरूक हो देशवासी, मिट्टी के दीये जलायें
चक्रधरपुर नव निर्माण सेना संरक्षक सीए पद्मकेश दुबे ने कहा कि सोशल मीडिया पर देशवासियों को जागरूक किया जा रहा है. देशवासी मिट्टी का दीपक जला कर देश के कुम्हारों की मदद करें. चाइनिज सामानों का बहिष्कार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें