चक्रधरपुर : दो तस्करों द्वारा 29 मवेशियों को पकड़ने गये चक्रधरपुर गो रक्षा समिति के सदस्य श्रवण ठाकुर उर्फ छोटू की विधायक शशि भूषण सामड के बेटा रवि सामड ने पिटाई कर दी. इस संबंध में श्रवण ने रवि सामड समेत जगदीश सामड, सत्यनारायण प्रधान, रूपनारायण प्रधान एवं रघुशंकर प्रधान के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह गौ रक्षा समिति के सदस्य श्रवण ठाकुर ने अन्य सदस्यों के साथ जगदीश प्रधान व सत्यनारायण प्रधान को 29 मवेशियों के साथ आरपीएस इंटर कॉलेज के पास पकड़ा. साथ ही इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी को दी गयी. मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने गौरक्षा समिति के सदस्यों को समझाया तथा मवेशियों को छोड़ने की बात कही. थाना प्रभारी के कहने पर गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने 29 मवेशियों को लिखित रूप से जगदीश व सत्यनारायण को सौंपा दिया. लेकिन थाना प्रभारी के जाने के बाद विधायक के बेटा रवि सामड,
जगदीश सामड, सत्यनारायण प्रधान, रूपनारायण प्रधान, रघुशंकर प्रधान घटना स्थल पहुंचे और श्रवण ठाकुर की पिटाई कर दी. इसके बाद श्रवण ने विधायक पुत्र समेत पांच लोगों को मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. मामले पर थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि जब वे मौके पर थे, तब विधायक के पुत्र समेत अन्य लोग नहीं थे. उनके जाने के काफी देर बाद यह घटना घटी. मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. इधर, मामले पर दल के गोनु जायसवाल ने शुक्रवार को बैठक करने की बात कही है.