33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपा अध्यक्ष मंजुला छह दिन से लापता

जोड़ा-नोवामुंडी में अपहरण बड़बिल : जोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजूला पात्रो बीते दो फरवरी से लापता है. उनके अपहरण की प्राथमिकी उसके पति संतोष पात्रों ने जोड़ा थाना में दर्ज करायी है. संतोष पात्रों के अनुसार उनकी पत्नी मंजूलता का अपहरण उसके कथित प्रेमी दीपक दास व उसके मित्रों ने कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज […]

जोड़ा-नोवामुंडी में अपहरण

बड़बिल : जोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजूला पात्रो बीते दो फरवरी से लापता है. उनके अपहरण की प्राथमिकी उसके पति संतोष पात्रों ने जोड़ा थाना में दर्ज करायी है. संतोष पात्रों के अनुसार उनकी पत्नी मंजूलता का अपहरण उसके कथित प्रेमी दीपक दास व उसके मित्रों ने कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस मंजूला की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दीपक तथा मंजुला नपा चुनाव के समय से ही घनिष्ट सहयोगी के रूप में जाने जाते थे.

जनवरी में मंजुला तथा दीपक को जोड़ा के बाहर कई बार साथ-साथ देखा गया. कई दिनों से मंजुला और दीपक के गायब रहने की अफवाह सामने आ रही थी. इस बीच शुक्र वार को नप अध्यक्ष मंजुला पात्रो के पति संतोष पात्रो ने दीपक दास तथा उसके मित्रों के खिलाफ मंजुला का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. मंजुला को एक बेटी है. आरोपी दीपक दास खरसावां बाजार क्षेत्र का मूल निवासी बताया जाता है. वह जोड़ा में रह कर सोना तथा चांदी कि आभूषण कि दुकान चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें