चक्रधरपुर : पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आदिवासी सरना क्लब की ओर से सारजोमडीह राकाडीपा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को फाइनल मुकाबले में डेंजर क्लब आसनतलिया की टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. फाइनल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश […]
चक्रधरपुर : पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आदिवासी सरना क्लब की ओर से सारजोमडीह राकाडीपा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को फाइनल मुकाबले में डेंजर क्लब आसनतलिया की टीम ने प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.
फाइनल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विशिष्ट अतिथि मुखिया मालती गागराई व पंचायत समिति सदस्य सहदेव मुंडा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़ंगी, जिप सदस्य रतन लाल बोदरा, सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती उपस्थित थे. फाइनल मुकाबला डेंजर क्लब आसनतलिया व साईया मसकल क्लब टोकलो के बीच खेला गया. फाइनल खेल की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसके बाद निर्धारित समय तक दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई.
दोनों टीम बेहतर प्रर्दशन कर बराबरी पर रहे. हार जीत के लिये टॉस हुआ. जिसमें डेंजर क्लब की जीत हुई. आयोजन समिति द्वारा विजेता को साढ़े आठ हजार तथा उपविजेता को साढ़े छह हजार रुपये प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा के हाथों पुरस्कृत किया गया. तीसरे नंबर के विजेता टीम को पांच हजार, चौथे स्थान वाले को साढ़े तीन हजार, पांचवा व छठे स्थान वाले को दो-दो हजार तथा सातवां व आठवां स्थान पाने वाले को डेढ़-डेढ़ हजार रुपये नगद व अन्य पुरस्कार दिया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी, दुर्योधन प्रधान, निराकार प्रधान, ललित गिलुवा, राकेश साह, जवाब हेंब्रम, जीतन सोय उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्ण चंद्र हेयं, डीबर हेंब्रम, सामु गागराई, हरिश गोप, गंगाधर गागराई, श्याम, कोलो, दामु, जोगड़ों, नानिया आदि का सराहनीय योगदान रहा.
जीवन में खेल बहुत जरूरी : लक्ष्मण गिलुवा
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि मनुष्य जीवन में खेल बहुत जरूरी है. खेल से खिलाड़ी भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुये कहा कि इस तरह का प्रतियोगिता सभी गांव में होना चाहिये. ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का प्लेटफार्म मिल सके. खिलाड़ियों को हर संभव मदद किया जायेगा.